सोनाक्षी सिन्हा के ससुर और जहीर इकबाल के पिता के बिजनेस पर भड़के लव सिन्हा

सोनाक्षी की शादी के 8 दिन बाद हंगामा हो गया है सोनाक्षी के बड़े भाई लव ने सामने आकर उनके ससुरालियों की धज्जियां उड़ा दी है सोनाक्षी और जहीर की शादी में लव सिन्हा शामिल नहीं हुए थे तब उन्होंने मीडिया में बयान देते हुए कहा था कि उन्हें 2 दिन का वक्त चाहिए सोनाक्षी की शादी के तुरंत बाद शत्रुघ्न सिन्हा को चोट लग गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा शत्रुघ्न सिन्हा ने ठीक होकर बाहर आ गए हैं.

इसके बाद लव ने सामने आकर कहा है की वो सोनाक्षी के ससुरालियों के साथ कोई रिश्ता नहीं रखेंगे चाहे जो भी हो जाए लव सिन्हा ने अपने एक ट्वीट में लिखा प्यार के जरिए सुनाक्षी के ससुराल वालों के लिए अच्छी कहानियाँ प्यार कर आये लेकिन किसी ने ये नहीं बताया कि दूल्हे के पिता के एक नेता के साथ संबंध है और ये नेता ईडी की रडार पर है लेकिन हाल ही में इस नेता की करतूतों को वॉशिंग मशीन में धोया गया.

लव ने ये भी कहा कि दूसरे के पिता दुबई में रहते थे इस बात को नहीं बताया गया और ये भी छुपाया गया दुबई में छूट के बिज़नेस को अचानक बंद करा दिया क्या और तब एक बड़े सुपरस्टार ने दूल्हे के पिता की मदद की जिसके दुबई में बड़े लोगों से ताल्लुकात थे इसके साथ ही लव सिन्हा ने एक ट्वीट में लिखा है की मेरी शादी ना अटेंड करने की वजह बेहद साफ है इसमें कुछ लोगों से नहीं जुड़ सकता चाहे जो भी हो जाये.

मैं खुश हूँ कि किसी मीडिया के व्यक्ति ने तैयार की बेवजह की क्रिएटिव स्टोरी पर भरोसा करने की जगह इस पर रिसर्च की है लव ने द टेलीग्राफ का एक आर्टिकल भी शेयर किया जिसमें बताया गया है कि सोनाक्षी ने शादी को लेकर परिवार में कोई डिस्कशन नहीं किया उन्होंने मेहमानों की तरह बस कार्ड भेज दिया उन्होंने अपनी वेडिंग वेन्यू से लेकर किसी भी मामले में अपने भाइयों कोई सलाह नहीं ली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनाक्षी के बड़े भाई लव पहले से ही इस शादी के खिलाफ़ शत्रुघ्न सिन्हा भी नहीं चाहते थे.

की सोनाक्षी ज़हीर से शादी करे उन्होंने सोनाक्षी को समझाने की कोशिश भी की इसलिए सोनाक्षी ने बिना अपने परिवार की सहमति लिए खुद शादी का ऐलान कर दिया फिलहाल अब लव ने साफ कर दिया है की वो सोनाक्षी के ससुरालियों से अभी कोई रिश्ता नहीं रखेंगे फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *