Salman Khan: सलमान खान (Salman Khan) 58 साल के हो चुके हैं पर आज भी सिंगल हैं और कुंवारे हैं. तीन दशक से भी लंबे करियर में उनके कई हीरोइनों के साथ अफेयर रहा और एक बार बात शादी तक भी पहुंची पर कोई रिश्ता नहीं चला. लेकिन एक वजह सलमान का पहले प्यार से रिश्ता टूट गया था. क्या आप जानते हैं कि सलमान खान का पहला प्यार कौन था? उनकी पहली गर्लफ्रेंड कौन थी, जिससे शादी होते-होते रह गई थी? वो किसी फिल्म इंडस्ट्री से नहीं बल्कि एक आम लड़की थी.
35 साल के लम्बे करियर में सलमान खान (Salman Khan) का नाम कैटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय, संगीता बिजलानी, लूलिया वंतूर के साथ जुड़ चुका है. लेकिन आपको सलमान कि पहली गर्लफ्रेंड में शायद ही जानकारी होगी. आज हम उनके बारे में बात करने जा रहे हैं…….
एक्ट्रेस नहीं बल्कि ये रहीं थी सलमान की गर्लफ्रेंड
बता दें सलमान (Salman Khan) ने पहली बार जिसको दिल दिया था वो और कोई नहीं शाहीन जाफरी थीं. सलमान के ही भाई अरबाज खान ने एक बार खुलासा किया था कि सलमान (Salman Khan) और शाहीन का ब्रेकअप का कारण संगाती बिजलानी थी. ये कहानी कैसे और किस तरह ऐसी बुनीं, यह भी अरबाज ने बताया था. शाहीन अभिनेता अशोक कुमार की नातिन हैं. शाहीन की खूबसूरती पर सलमान इतना फिदा थे कि वह अपने कॉलेज के बाहर घंटों इंतजार करते थे.
यह कहानी उस समय की है, जब सलमान खान मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज के छात्र थे. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस कियारा ने भी इस बात का खुलासा किया है. क्योंकि शाहीन कियारा कि मौसी लगती है. कियारा ने बताया था कि उनकी आंटी शाहीन जाफरी जब 20 की उम्र में थीं, तब वे सलमान खान को डेट कर रही थीं. कियारा शाहीन की भतीजी हैं. अशोक कुमार की बेटी भारती ने फिल्म अभिनेता सईद जाफरी के भाई हामिद जाफरी से दूसरी शादी की. हामिद-भारती की दो बेटियां हुईं जेनिव (आडवाणी) और शाहीन जाफरी हैं.
कियारा की मौसी को दिल दे बैठे थे सलमान
यह प्रेम कहानी उस दौर की है, जब सलमान (Salman Khan) फिल्म स्टार नहीं बने थे और मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में सेकंड ईयर के स्टूडेंट थे. आपको बता दें कि सलमान खान के घर वाले भी शाहीन को पसंद करने लगे थे और उन्हें यह रिश्ता भी निभाना था लेकिन कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. खबरों के मुताबिक सलमान खान और शाहीन के बीच संगीता बिजलानी आ गईं थीं और आगे चलकर सलमान (Salman Khan) और शाहीन के ब्रेकअप की वजह बनी थीं. कियारा ने कहा था, ‘मेरी मौसी शाहीन ने सलमान से मिलवाया था. सलमान सर और शाहीन मौसी ने बहुत पहले एक-दूसरे को डेट किया था. यह उनका पहला रिश्ता रहा था.’
संगीता बनी सलमान-शाहीन के ब्रेकअप की वजह
आपको बता दें कि 1980 में मिस इंडिया रह चुकीं संगीता बिजलानी का ब्वॉयफ्रेंड बिंजू अली के साथ ब्रेकअप हो गया था. संगीता अकेली थीं और उसी हेल्थ क्लब में सलमान और शाहीन जाते थे. ऐसे में सलमान का दिल संगीता पर आ गया था. इस तरह सलमान की पहली लव स्टोरी का अंत हो गया. हालांकि कुछ समय बाद संगीता और सलमान का भी ब्रेकअप हो गया.
अब वजह चाहे कुछ भी हो, लेकिन चर्चा तो ये भी होती है कि पहले प्यार में नाकाम होने की वजह से ही सलमान ने फिर कभी शादी जैसे विषय को सीरियस नहीं लिया. सलमान खान (Salman Khan) की चर्चित गर्लफ्रेंड्स कि बात करें तो इनमें सोमी अली, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ, यूलिया वंतूर आदि शामिल हैं. बता दें अगर करियर फ्रंट की तो सलमान खान जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आएंगे.