Saif Ali Khan- सैफ अली खान बॉलिवुड के काफी मशहूर और प्रतिभाशाली एक्टर तो हैं ही साथ ही सैफ ना नाम भारत की सबसे अमीर हस्तियों में भी आता है। खानदानी नवाब होने के कारण सैफ के पास बेहिसाब दौलत है। कुछ मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जाता है की हरियाणा दिल्ली और भोपाल में उनके पास लगभग 5000 करोड़ की संपत्ति है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सैफ अली खान इस प्रोपर्टी को अपने किसी भी बच्चे के नाम नहीं कर सकते हैं। ऐसा क्यों आईए जानते हैं।
Saif Ali Khan अपने बच्चों को नहीं दे सकते जायदाद
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) रॉयल फैमिली से ताल्लुख रखते हैं और वो पटौदी खानदान के 10वें नवाब हैं। पटौदी खानदान के वंशज होने के नाते सैफ के पास अपार संपत्ति है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ के पास पटौदी पैलेस के अलावा भोपाल में भी काफी सारी प्रॉपर्टी है, जिसकी कीमत लगभग 5000 करोड़ रुपए आंकी गई है। लेकिन सैफ अली खान अपनी इस बेशुमार दौलत को अपने बच्चों सारा अली खान, इब्राहिम, तैमूर और जेह में नहीं बांट सकते।
इसका कारण है केंद्रीय सरकार का एक कानून। जी हां, दरअसल सैफ अली खान का हरियाणा में स्थित पटौदी पैलेस और भोपाल में उनकी पुश्तैनी प्रॉपर्टी 1968 के आए एनिमी प्रॉपर्टी एक्ट के अंडर आती है। जिसके कारण अब सैफ चाह कर भी इस प्रॉपर्टी को अपने बच्चों के नाम नहीं कर सकते।
क्या है एनिमी प्रॉपर्टी एक्ट
20 अगस्त 1968 में भारत सरकार द्वारा लागू किए गए इस एक्ट के तहत देश में कुछ संपत्तियों को दुश्मन की संपत्ति घोषित कर दिया गया था। यहां दुश्मन से मतलब किसी व्यक्तिगत दुश्मनी से नहीं था बल्कि देश के दुश्मन से था। दरअसल 1947 में भारत पाकिस्तान के बीच बंटवारा हो गया जिसके बाद भारत का चीन और पाकिस्तान के साथ युद्ध भी हुआ। इसी दौरान भारत सरकार ने ये एक्ट लागू किया जिसके तहत बंटवारे के दौरान भारत छोड़कर किसी दूसरे देश जाने वाले लोगों की प्रॉपर्टी को एनिमी प्रॉपर्टी एक्ट के तहत डालकर जब्त कर लिया गया।
Saif Ali Khan की प्रॉपर्टी कैसे हुई शिकार
ब्रिटिश शासन के दौरान भोपाल के नवाब थे सैफ अली खान के परदादा जिनका नाम था हमीदुल्ला खान जिन्होंने अपनी पूरी संपत्ती का वारिस अपनी बड़ी बेटी यानी की आबिदा को बनाया था। लेकिन भारत पाकिस्तान बंटवारे के समय आबिदा पाकिस्तान चली गई। जिसके बाद उनकी पूरी जायदाद पर उनकी मंझली बेटी साजिदा सुल्तान के परिवार ने हक जमा लिया। इन्ही साजिदा सुल्तान के पोते और भोपाल के आखिरी नवाब हमीदुल्ला के पड़पोते हैं सैफ अली खान। हालांकि ये पूरा विवाद अभी कोर्ट में चल रहा है और सैफ पूरी कोशिस कर रहे हैं कि इस प्रॉपर्टी को एनिमी प्रॉपर्टी एक्ट से बाहर निकाला जा सके।