आंगनवाड़ी में 10वीं पास जिला वाइज बंपर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

आंगनबाड़ी भर्ती का 10वीं पास के लिए नोटिफिकेशन जिला वाइज जारी कर दिया है राजस्थान आंगनबाड़ी भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म शुरू हो गए हैं राजस्थान आंगनबाड़ी भर्ती का वर्तमान में 20 से भी अधिक जिलों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

आंगनवाड़ी में 10वीं पास जिला वाइज बंपर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

राजस्थान आंगनबाड़ी भर्ती के तहत भीलवाड़ा, बाड़मेर, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, बीकानेर, बांरा, सिरोही, नागौर, भरतपुर, कोटा, बूंदी, उदयपुर, चूरू, बांसवाड़ा, जयपुर, झुंझुनू, धौलपुर, जोधपुर, जैसलमेर आदि जिलों के नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं राजस्थान सरकार कार्यालय सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग द्वारा जिले वाइज नोटिफिकेशन जारी किए जा रहे हैं सभी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अलग-अलग रखी गई है और उनके लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

आंगनबाड़ी भर्ती आवेदन शुल्क

आंगनबाड़ी भर्ती के लिए उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं इसके लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

आंगनबाड़ी भर्ती आयु सीमा

इस भर्ती के लिए महिला अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता एवं विशेष योग्यजन अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है इसमें आयु की गणना नोटिफिकेशन के अनुसार की जाएगी।

आंगनबाड़ी भर्ती शैक्षणिक योग्यता

आंगनबाड़ी भर्ती में साथिन पद हेतु शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण रखी गई है।

महिला अभ्यर्थी का जिस ग्राम पंचायत के लिए चयन हो रहा है वह उसी ग्राम पंचायत की स्थानीय निवासी होनी चाहिए विधवा महिला एवं तलाकशुदा महिला को ससुराल एवं मायके दोनों स्थानों के लिए यथा अनुसार स्थानीय निवासी माना जाएगा साथिन के पद पर आवेदन करने वाली महिला का विवाहित होना आवश्यक नहीं है।

आंगनबाड़ी भर्ती आवश्यक दस्तावेज

राजस्थान आंगनबाड़ी भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है अधिकतम शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंक तालिका एवं प्रमाण पत्र, दसवीं कक्षा की अंक तालिका एवं प्रमाण पत्र, विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा महिला को ससुराल एवं मायके दोनों के लिए यथानुसार स्थानीय निवासी माना जाएगा।

मूल निवास होने के आधार हेतु दस्तावेजों की छाया प्रति मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, ग्राम विकास अधिकारी या सरपंच द्वारा जारी प्रमाण पत्र में से कोई दो वांछनीय दस्तावेजों की छाया प्रति आवेदन पत्र के साथ लगाई जाएगी।

कार्य अनुभव प्रमाण पत्र (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, साथिन के रूप में एक वर्ष का कार्य अनुभव), विशेष योग्यता RSCIT प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, अन्य कोई दस्तावेज जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

आंगनबाड़ी भर्ती आवेदन प्रक्रिया

आंगनबाड़ी भर्ती के लिए महिला अभ्यर्थियों को ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म नोटिफिकेशन के साथ नीचे उपलब्ध करवा दिया है इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट से भी आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यान पूर्वक जरूर देख लें।

आवेदन फॉर्म को प्रिंट कर लेना है और इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर देनी है इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज सेल्फ अटेस्टेड करके साथ लगाने हैं इसके बाद नोटिफिकेशन में दिए गए एड्रेस पर अंतिम तिथि से पहले आवेदन फॉर्म जमा करवा देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *