Ajab GazabIndia

क्या आप भी बारिश में करते हैं ऐसी गलती? लड़की के कान से पहले निकला खून, देखते ही देखते हो गई मौत!

क्या आप भी बारिश में करते हैं ऐसी गलती? लड़की के कान से पहले निकला खून, देखते ही देखते हो गई मौत!

 

भारत में मॉनसून आ चुका है. लगभग हर राज्य में झमाझम बारिश की खबरें आ रही हैं. प्रशासन की लापरवाही और नगर निगम द्वारा ठीक से काम ना किये जाने की वजह से हल्की बारिश में भी सड़कों पर जल जमाव देखने को मिल रहा है. इस बीच जयपुर में एक लड़की की मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया. बीस साल की सपना की मौत एक गलती की वजह से हो गई. उसने बरसात में घर से बाहर निकलने की गलती कर दी थी.

जी हां, मामला बहरोड़ के गुंती गांव का है. यहां रहने वाली बीस साल की सपना भारी बारिश में घर से निकली थी. दूध का पैकेट लेकर जब सपना घर लौट रही थी तब बारिश तेज हो गई. खुद को भीगने से बचाने के लिए सपना एक पेड़ के नीच जाकर खड़ी हो गई. लेकिन उसे क्या पता था कि ये उसकी जिंदगी की आखिरी और सबसे बड़ी गलती साबित होगी.

सामने गिर गई बिजली
जयपुर में इस समय काफी तेज बारिश हो रही है. आसपास के इलाकों में पानी भर गया है. सड़कों पर खड़ी गाड़ियां अंदर तक पानी से भर गई है. इस बीच बहरोड़ के गुंती गांव में एक लड़की की बिजली गिरने से मौत हो गई. बारिश में लड़की घर से दूध लेने बाहर निकली थी. जब बारिश तेज हो गई तो खुद को बचाने के लिए उसने एक पेड़ का सहारा लिया. इसी पेड़ के सामने बिजली गिर गई जिसकी चपेट में आने से सपना की मौत हो गई.

कान से निकलने लगा खून
बिजली गिरने की वजह से सपना बेहोश हो गई. जब उसे उठाया गया तब उसके कण से खून आ रहा था. उसे तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. डॉक्टर्स के मुताबिक, सपना का ब्रेन हैमरेज हो गया था. इस कारण कान से खून आने लगा था. सपना बीए फाइनल की छात्रा थी.

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply