Ambani Family पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, करोड़ों पैसा बहाने के बाद भी बर्बाद हुई अनंत-राधिका की शादी, सिर्फ एक बाल बना वजह

Ambani Family पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, करोड़ों पैसा बहाने के बाद भी बर्बाद हुई अनंत-राधिका की शादी, सिर्फ एक बाल बना वजह

Ambani Family : इन दिनों पूरे देश में मुकेश अंबानी (Ambani Family) के बेटे अनंत अम्बानी की शादी सुर्ख़ियों में हैं. मुकेश अम्बानी ने अपने छोटे बेटे अनंत कि शादी में जमकर पैसा बहाया है. पहले जामनगर में प्रीवेडिंग फंक्शन करे थे उसके बाद क्रुज में प्रीवेडिंग कि थी. इसके बाद अब मुंबई में अनंत के प्री वेडिंग फंक्शन और मुख्य फंक्शन का आयोजन किया गया है. ऐसे में बॉलीवुड से लेकर तमाम इंडस्ट्री की बड़े सेलेब्रिटी को बुलाया गया है. मेंहदी से लेकर हल्दी तक के फंक्शन पूरे हो चुके हैं. लेकिन अब ऐसी खबर सामने आई है जिससे अंबानी परिवार (Ambani Family) की जमकर थू-थू हो रही है.

Ambani Family पर टूटा दुखों का पहाड़

Orry Found Hair On Plate

दरअसल इस अंबानी फैमिली (Ambani Family) के प्री-वेडिंग में सोशल मीडिया के जाने-माने सेलेब्रिटी ओरी भी शामिल हुए थे. अब ओरी ने इटली के पोर्टोफिनो में हुए एक्शन का एक व्लॉग शेयर किया है. इसमें ओरी को अपने खाने की प्लेट में रखे वड़ा पाव से बाल निकालते देखा जा सकता है. ओरी के इस व्लॉग में वे इटली के पोर्टोफिनो में अनंत अंबानी के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन में अलग-अलग स्टाल पर जाकर खाने का स्वाद लेते नजर आ रहे हैं.

इसी तरह के व्लॉग में आगे ओरी बताते हैं कि वह मुंबई के मशहूर वड़ा पाव फूड स्टॉल पर जाते हैं. उनके साथ उनकी सबसे अच्छी दोस्त तानिया श्रॉफ भी वड़ा पाव खाने के लिए नजर आती हैं. वे दोनों अपने पसंदीदा वड़ा पाव लेते हैं और फिर एक जगह स्वादिष्ट वड़ा पाव का लुत्फ़ उठाते हैं.

अंबानी के वेडिंग फंक्शन में ओरी की प्लेट में मिला बाल

इस दौरान (Ambani Family) ओरी जैसे ही एक निवाला खाते हैं उनके वड़ा पाव में एक बाल दिखाई देता है. ओरी ने यूट्यूब पर एक व्लॉग शेयर किया है जिसमें खाने का लुत्फ उठाते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने वड़ा पाव की एक बड़ी सी बाइट ली और फिर तानिया ने उसे खाया और ‘वाह’ कहते हुए रिएक्ट किया की एक और बाईट खाना चाहती है. उसके बाद ओरी कहते है कि इसमें बाल है. इसके बाद ओरी अपने कैमरे का फोकस प्लेट की तरफ करते हैं और ज़ूम कर वड़ा पाव से निकले बाल दिखाते हैं. इसके बाद वे वड़ा पाव फेकने लगते हैं. वहीं, बैकग्राउंड में तानिया कहती हैं, ‘मैं एक और बाइट खाना चाहती थी लेकिन इसमें बाल हैं.’ अह वीडियो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. लोग तरह-तरह के इस पर कमेंट कर रहे हैं.

अंबानी के शादी फंक्शन में पहुंचेगे कई देशों के VVIP लोग

Orry Found Hair On Plate

आपको बता दें कि अनंत अंबानी (Ambani Family) और राधिका मर्चेंट की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी 8 जुलाई को हुई थी. इस फंक्शन के वीडियो काफी वायरल भी हुए थे. इस मौके पर सलमान खान, रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर से लेकर सारा अली खान और ओरी भी पहुंचे थे. सितारों को हल्दी में रंगे हुए देखा गया, जिनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. अब आने वाले दो दिन में अनंत और राधिका की शादी होने वाली है. इसके लिए पूरी मुंबई को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. वहीं बताया जा रहा है कि इस शादी में देश के नहीं बल्कि विदेश के भी कईं वीवीआईपी शामिल होने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *