Kareena Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर 90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस थीं। एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। उन पर लाखों लोग मरते थे। 50 साल की उम्र में भी करिश्मा कपूर के ग्लैमरस लुक को देखकर लोग उनसे नजरें नहीं हटा पाते हैं। करिश्मा और उनकी छोटी बहन करीना कपूर के बीच में भी काफी प्यार हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। हाल ही में करीना कपूर (Kareena Kapoor) का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी बहन करिश्मा कपूर को लेकर कई खुलासे किए हैं।
बहन को लेकर छलका Kareena Kapoor का दर्द
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने सिमी ग्रेवाल को दिए एक इंटरव्यू में अपनी बड़ी बहन करिश्मा कपूर को लेकर कई राज खोले थे। इनमें करिश्मा के स्ट्रगल के दिनों की बातों से लेकर उनकी शादीशुदा जिंदगी भी शामिल है। बता दें कि अभिषेक बच्चन से सगाई टूटने के बाद करिश्मा कपूर ने दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी लेकिन ये शादी उनके लिए दर्दभरी साबित हुई। करीना कपूर ने सिमी ग्रेवाल को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी बहन को इस इंडस्ट्री की टॉप हीरोइन बनने के लिए खूब लड़ाई लड़नी पड़ी थी। करीना ने बताया कि उनकी बहन ने न सिर्फ बाहर वालों से लड़ाई लड़ी बल्कि घरवालों से भी जमकर संघर्ष किया।
मैंने अपनी बहन को रात भर रोते हुए देखा
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने इंटरव्यू में अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा – मैंने अपनी बहन को रात-रातभर रोते हुए देखा है। वह मां के साथ बैठकर उनसे कहती थी कि इंडस्ट्री के कई लोग उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। बेबो ने आगे कहा – मैं उस वक्त बहुत छोटी थी। वो लोग मेरे सामने ऐसी कोई भी बात नहीं करते थे जिससे मैं डर जाऊं। मैं छिपकर उनकी बातें सुनती थीं। मुझे उनकी ये सारी बातें सुनकर बहुत तकलीफ होती थी। मैंने अपनी बहन को बहुत परेशान देखा है। वह सिर्फ रोती थी और उसे कुछ लोगों से डर भी लगता था।
मेरी बहन को परेशान करते थे कुछ लोग – करीना कपूर
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने बताया कि जब उनकी बहन इंडस्ट्री में अपने स्टारडम पर थी तो करिश्मा को कुछ लोग लगातार परेशान कर रहे थे। वह करिश्मा के सक्सेस होने पर तरह-तरह के सवाल कर रहे थे। करिश्मा की क्षमता पर भी बात की जा रही थी। उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही थी।