Ajab GazabIndia

घर की आर्थिक स्थिति नहीं थी ठीक पिता बस कंडक्टर का काम करते थे बेटी मेहनत करके पास की UPSC बनी IAS अधिकारी…

घर की आर्थिक स्थिति नहीं थी ठीक पिता बस कंडक्टर का काम करते थे बेटी मेहनत करके पास की UPSC बनी IAS अधिकारी…

 

घर की आर्थिक स्थिति नहीं थी ठीक पिता बस कंडक्टर का काम करते थे बेटी मेहनत करके पास की UPSC बनी IAS अधिकारी…
अपने आप में बहुत बड़ी बात होती है जब आपकी घर हालात सही न हो और यूँ कहे तो आर्थिक स्थिति अगर सही न हो फिर आप अपने मेहनत से पढ़ाई करके कम संसाधन में अच्छे रिजल्ट लाते है तो ये अपने आप में बहुत बड़ी बात होती है.

कहा जाता है की किसी भी काम को करने के लिए इंसान के अन्दर उस काम के प्रति लगन और दृढ इच्छा शक्ति होना चाहिए फिर वो काम जरूर होगा दरअसल आज के इस खबर में हम बात करने वाले है आईएएस रेनू के बारे में जिनका जन्म केरल के कोट्टायम में हुआ था।

इनके बारे में बताया जाता है की इनके पिता जी नौकरी के साथ-साथ बस कंडक्टर का काम भी करते थे. रेनू का बचपन का पढ़ाई गृह जिला से ही पूरा हुआ रेनू पढने में बचपन से ही काफी मेधावी छात्रा थी और रेनू ने आगे चलकर सरकारी मेडिकल कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की.

लेकिन सर्जन बनने के बाद भी वो अपने सपने के पीछे लगी रही और रेनू ने यह काम करके भी दिखाया आईएएस भी बनी और सिर्फ आईएएस नहीं बल्कि रेनू ने युपिएस्स्सी की परीक्षा में पुरे भारत में अच्छा रैंक भी हाशिल की.

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply