कहा जाता है की किसी भी काम को करने के लिए इंसान के अन्दर उस काम के प्रति लगन और दृढ इच्छा शक्ति होना चाहिए फिर वो काम जरूर होगा दरअसल आज के इस खबर में हम बात करने वाले है आईएएस रेनू के बारे में जिनका जन्म केरल के कोट्टायम में हुआ था।
इनके बारे में बताया जाता है की इनके पिता जी नौकरी के साथ-साथ बस कंडक्टर का काम भी करते थे. रेनू का बचपन का पढ़ाई गृह जिला से ही पूरा हुआ रेनू पढने में बचपन से ही काफी मेधावी छात्रा थी और रेनू ने आगे चलकर सरकारी मेडिकल कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की.
लेकिन सर्जन बनने के बाद भी वो अपने सपने के पीछे लगी रही और रेनू ने यह काम करके भी दिखाया आईएएस भी बनी और सिर्फ आईएएस नहीं बल्कि रेनू ने युपिएस्स्सी की परीक्षा में पुरे भारत में अच्छा रैंक भी हाशिल की.