Madhuri Dixit: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस का नाम 90 के दशक की सुपरहिट हीरोइनों में शामिल था। इंडस्ट्री का हर एक्टर उनके साथ काम करना चाहता था। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने बॉलीवुड के तीनों खान सलमान, शाहरुख और आमिर के साथ काम किया है। माधुरी ने बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर के साथ फिल्म दिल में काम किया था। इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। ये फिल्म हिट साबित हुई थी। इस फिल्म के सेट पर आमिर खान ने माधुरी के साथ एक ऐसी हरकत कर दी थी जिसके बाद वो उनके पीछे हॉकी स्टिक लेकर भागी थीं।
आमिर खान ने Madhuri Dixit संग की थी घटिया हरकत
बताया जाता है कि आमिर खान (Aamir Khan) अपने को-स्टार्स के साथ फिल्म के सेट पर खूब प्रैंक किया करते थे। उनका एक तरीका था कि वो लोगों से कहते थे कि उन्हें हाथ पढ़ना आता है। वो हाथ पढ़कर उनके बारे में बता सकते हैं और जब भी सामने वाला अपना हाथ बढ़ाता था तो आमिर उनके हाथ पर थूककर भाग जाते थे। एक बार ऐसा जूही चावला के साथ भी किया था। आमिर की इस हरकत से जूही नाराज हो गई थीं। वहीं एक बार आमिर खान ने माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) संग भी ऐसी हरकत की थी लेकिन एक्ट्रेस ने उन्हें इसका करारा जवाब दिया था।
आमिर की इस हरकत से गुस्सा हो गई थी Madhuri Dixit
आमिर खान ने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि एक बार उन्होंने दिल की शूटिंग के दौरान माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) से कहा था कि वो हाथ देखकर लोगों का फ्यूचर बता सकते हैं। माधुरी को इस बात पर यकीन हो गया और उन्होंने अपना हाथ आगे बढ़ा दिया। आमिर माधुरी का हाथ पढ़ने की एक्टिंग करने लगे। उन्होने कहा- आप बहुत इमोशनल हो और लोगों पर आसानी से विश्वास कर लेती हो। माधुरी कुछ समझ पाती उससे पहले आमिर ने कहा – ये ही कारण है कि लोग आपको आसानी से बेवकूफ बना देते हैं जैसे मैंने आपको बनाया। उसके बाद आमिर उनके हाथ पर थूककर भाग गए।
आमिर खान को मारने दौड़ी थी Madhuri Dixit
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को जैसे ही आमिर खान की इस हरकत के बारे में पता चला तो वह आमिर के पीछे हॉकी स्टिक लेकर उन्हें मारने के लिए भागी। बता दें दिल फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ अनुपम खेर, सईद जाफरी और देवेन वर्मा भी नजर आए थे। आमिर और माधुरी ने दिल के अलावा ‘बॉम्बे टॉकीज’ और ‘दीवाना मुझसा नहीं’ में भी साथ काम किया था। आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह तारे जमीन पर नाम की फिल्म लेकर आ रहे हैं। वहीं माधुरी दीक्षित कलर्स टीवी के रियलिटी शो डांस दीवाने में नजर आई थीं।