कैटरीना कैफ को भगवान की तरह पूजता है ये परिवार, सालों से मना रहे एक्ट्रेस का जन्मदिन

 

कैटरीना कैफ को भगवान की तरह पूजता है ये परिवार, सालों से मना रहे एक्ट्रेस का जन्मदिन

Katrina Kaif: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने मंगलवार को अपना 41वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनके फैंस ने उन्हें खूब शुभकामनाएं दीं। वैसे तो कैटरीना के लाखों चाहने वाले हैं, लेकिन उनमें एक फैन ऐसा भी है, जो न सिर्फ 11 सालों से कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का बर्थडे धूमधाम से मना रहा है, बल्कि उनकी भगवान की तरह पूजा भी करता है। चलिए आपको बताते है उस परिवार के बारे में।

11 साल से Katrina Kaif का बर्थडे मनाता है ये परिवार

कैटरीना कैफ को भगवान की तरह पूजता है ये परिवार, सालों से केक काटकर मना रहे एक्ट्रेस का जन्मदिन, मिलने की ख्वाहिश में...

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का बर्थडे मनाने वाला परिवार हरियाणा के चरखी दादरी जिले का है। यहां ढ़ाणी फोगाट गांव के रहने वाले कर्मबीर उर्फ बंटू और उनकी पत्नी संतोष कैटरीना कैफ को देवी की तरह पूजते हैं। लगातार 11 सालों से यह कपल कैटरीना कैफ का जन्मदिन केक काटकर और लड्डू बांटकर धूमधाम से मनाता आ रहा है।

Katrina Kaif से है मिलने की तमन्ना

कैटरीना कैफ को भगवान की तरह पूजता है ये परिवार, सालों से केक काटकर मना रहे एक्ट्रेस का जन्मदिन, मिलने की ख्वाहिश में...

कर्मबीर उर्फ बंटू का कहना है कि जब वह 13-14 साल के थे, तब से कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का जन्मदिन मनाते आ रहे हैं। शादी से पहले वह अकेल एक्ट्रेस का बर्थडे सेलिब्रेट करते थे और अब अपनी पत्नी के साथ मनाते हैं। उनकी दिल से ख्वाहिश है कि एक बार उनकी मुलाकात कैटरीना कैफ से हो जाए। उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह कभी न कभी एक्ट्रेस से जरूर मिलेंगे।

वहीं उनकी पत्नी ने कहा, आज कैटरीना कैफ 41 साल की हो गईं है, इस मौके पर आज मैंने और मेरे पति ने बहुत धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाया। मेरी बस यही विनती है कि कैटरीना जल्द से जल्द मिलने आ जाएं। 11 सालों से हम उनकी रोजाना पूजा करते हैं। अपने पति की तरह मैं भी उन्हें काफी मानती हूं, उनकी ख्वाहिश है कि कैटरीना कैफ उनसे मिलने आए।

विक्की कौशल ने ऐसे मनाया Katrina Kaif का जन्मदिन

वहीं कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के जन्मदिन पर उनके पति और एक्टर विक्की कौशल ने प्यार लुटाया है। इस मौके पर एक्टर ने अपनी पत्नी के साथ कई फोटो शेयर की। इनमें से एक फोटो में कैटरीना को कार में बैठे-बैठे सोते हुए देखा जा सकता है। दूसरी तस्वीर में वह विक्की के कंधे पर सिर रखकर सो रही हैं। वहीं तीसरी तस्वीर में वह वेकेशन पर मस्ती करते हुए और अन्य फोटो में साथ में पूजा करते, पिज्जा एन्जॉय करते और एक-दूसरे का हाथ थामते हुए दिखाई दे रहे हैं इन फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “तुम्हारे साथ यादें संजोना मेरी जिंदगी का सबसे प्यारा हिस्सा है, जन्मदिन की बधाई मेरी जान।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *