Team India : टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के विश्व विजेता बनने के बाद ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद से यह चर्चा बना हुआ है की टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन हो सकता है। अभी क्रिकेट जगत में यह बहस चल ही रही थी, इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के एक दिग्गज क्रिकेटर ने बीसीसीआई को धोखा दिया था जिसका खुलासा उसने खुद किया है। अब ऐसा कहा जा रहा है की बीसीसीआई उस खिलाड़ी पर एक्शन ले सकती है।
Team India के इस खिलाड़ी ने दिया धोखा
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व लेग स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान एक बड़ा खुलासा किया। 41 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने पॉडकास्ट के दौरान यह बताया की उनके कोच ने पेपर में उनके वास्तविक उम्र से एक साल कम कराया था। जिसके बाद से अमित मिश्रा के इस बयान की चर्चा क्रिकेट जगत में तेजी से की जा रही है। 2003 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले धाकड़ खिलाड़ी की माने तो वह कागजों में एक साल छोटे है।
आईपीएल 2024 के दौरान उम्र को लेकर उनकी रोहित शर्मा के साथ बहस हुई थी, जिसका वीडियो उन दिनों खूब वायरल हुआ था। फिलहाल कुछ फैंस का यह कहना है की दिग्गज तेज गेंदबाज अमित मिश्रा पर बीसीसीआई झूठी उम्र बताने के लिए एक्शन ले सकती है।
अच्छा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व लेग स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा (Amit Mishra) हाल ही में एक पॉडकास्ट में शामिल हुए थे, जिसके बाद से वह चर्चा का विषय बने हुए है। भारतीय टीम के धाकड़ गेंदबाज के आंकड़ों पर नजर डालें तो उनके आंकड़े शानदार रहे है। इन्होंने 22 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 40 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 76 विकेट हासिल किया है। वहीं 36 वनडे मैचों की 34 पारियों में 64 विकेट लेने में कामयाब रहे है तथा 10 टी20 मैचों की 10 पारियों में उन्होंने 16 विकेट लिए है।