ऐसी मौत किसी को ना आए, छत पर खड़ा शख्स अचानक बन गया राख

ऐसी मौत किसी को ना आए, छत पर खड़ा शख्स अचानक बन गया राख

एक सेकंड में जल कर खाक हुआ शरीर

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स छत पर खड़े होकर किसी चीज को पकड़कर नीचे से ऊपर खींच रहा है, पहले तो पता नहीं लगता कि आखिर यह क्या चीज है, लेकिन वीडियो को आगे देखने पर पता लगता है कि यह एक लोहे की सीढ़ी है जिसे शख्स नीचे से खींच कर ऊपर रख रहा है. यहां तक सब कुछ ठीक चलता है, लेकिन जैसे ही शख्स सीढ़ी को छत पर पूरी तरह से ले लेता है वैसे ही लोहे की सीढ़ी छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो जाती है और फिर क्या, शख्स का एक सेकंड से भी कम समय में खेल खत्म हो जाता है, शख्स का शरीर बुरी तरह से आग करंट के आगोश में आकर फुंक जाता है और शख्स सीढ़ी समेत छत से नीचे जा गिरता है. यह घटना इतनी भयावह है कि देखकर आपका कलेजा भी मुंह को आ जाएगा.

किसी को न आए ऐसी मौत

A Aziz Shaikh नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो को अब तक 4.4 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 58 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में यूजर्स भी वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भगवान ऐसी मौत किसी को न दे. एक और यूजर ने लिखा…इतनी लापरवाही भी किस काम कि जान चली जाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…मौत किसी से पूछकर नहीं आती, अपना ख्याल रखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *