Ajab GazabIndia

सवाल GK का: दुनिया का सबसे महंगा पनीर किस जानवर के दूध से बनाया जाता है?

सवाल GK का: दुनिया का सबसे महंगा पनीर किस जानवर के दूध से बनाया जाता है?

 

सवाल GK का: दुनिया का सबसे महंगा पनीर किस जानवर के दूध से बनाया जाता है?

प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मजबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः भारत का पहला विधि विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?
जवाबः चेन्नई में.

सवालः मोहनजोदड़ो का सबसे महत्वपूर्ण सार्वजानिक स्थल किसे माना जाता है?
जवाबः विशाल स्नानघर.

सवालः सबसे बड़ी मानव निर्मित झील कौन सी है?
जवाबः गोविन्द सागर.

सवालः सांझी पूजन किसके द्वारा किया जाता है?
जवाबः कुँवारी कन्याओं द्वारा.

सवालः सांगपो नदी किस राज्य से होकर भारत में प्रवेश करती है?
जवाबः अरुणाचल प्रदेश.

सवालः ऋग्वेद में परिवार के लिए कौन सा शब्द इस्तेमाल किया गया है?
जवाबः कुल.

सवालः ऐसा कौन सा जानवर है जो कभी जम्हाई नहीं लेता है?
जवाबः जिराफ.

सवालः रवांडा की राजधानी क्या है?
जवाबः किगाली.

सवालः वह क्या है जो पंख नहीं पर उड़ती है, हाथ नहीं पर लड़ती है?
जवाबः पतंग.

सवालः मीठे पानी का सबसे बड़ा जलाशय क्या है?
जवाबः ग्लेशियर.

सवालः स्टेनलेस स्टील किसकी मिश्रधातु है?
जवाबः क्रोमियम और आयरन.

सवालः चांद पर दूसरा कदम किसने रखा था?
जवाबः नील आर्मस्ट्रांग ने चांद पर पहला और दूसरा दोनों ही कदम रखा था.

सवालः दुनिया में इंद्रधनुष को सबसे अच्छे से कहां से देखा जा सकता है?
जवाबः हवाई जोकि यूएस का एक राज्य है वहां से

सवालः जनसंख्या के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा शहर कौन सा है?
जवाबः टोक्यो

सवालः अगर एक दीवार को बनाने में आठ पुरूष दो दिन का समय लेते हैं तो उसी दीवार को बनाने में चार लोगों को कितना समय लगेगा?
जवाबः कोई समय नहीं लगेगा क्योंकि वो दीवार पहले ही तैयार हो चुकी है.

सवालः क्या एक मिनट में 61 सेकेंड हो सकते हैं?
जवाबः जी हां, एक मिनट में 61 सेकेंड हो सकते हैं. हर साल में दो मिनट ऐसे आते हैं जिसमें हर मिनट पूरे 61 सेकेंड के होते हैं.

सवालः चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
जवाबः चाय पीने के बाद पानी पीने से पाचन तंत्र गड़बड़ा सकता है, इसके अलावा दांतों में पायरिया होने की भी संभावना होती है.

सवालः खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो कभी खराब नहीं होती?
जवाबः शहद कभी खराब नहीं होता.

सवालः दुनिया के किस देश में कुत्तों को पालना कानूनन अपराध है?
जवाबः आइसलैंड

सवालः विश्व में ऐसे कौन से देश हैं जहां आप कोका-कोला नहीं खरीद सकते?
जवाबः उत्तर कोरिया और क्यूबा

सवालः पासवर्ड को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः पासवर्ड को हिंदी में कूट कहते हैं.

सवालः वो कौन सा देश हैं जहां मच्छर नहीं पाए जाते हैं?
जवाबः फ्रांस

सवालः दुनिया की सबसे लंबी घास कौन सी है?
जवाबः बांस

सवालः किस जानवर के दिल की धड़कन कुछ दूरी से सुनी जा सकती है?
जवाबः ब्लू व्हेल

सवालः दुनिया का सबसे महंगा पनीर किस जानवर के दूध से बनाया जाता है?
जवाबः दुनिया के सबसे महंगे पनीर का नाम प्यूल चीज है. इसको बनाने में 60 प्रतिशत बाल्कन गधी और 40 प्रतिशत बकरी के दूध का इस्तेमाल किया जाता है. इसकी कीमत लगभग 80 हजार रूपये है.

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply