तैमूर की नैनी ने करीना कपूर का खोला ऐसा घिनौना राज, जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

 

तैमूर की नैनी ने करीना कपूर का खोला ऐसा घिनौना राज, जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Kareena Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान को इंडस्ट्री का पावर कपल कहा जाता है। ये कपल अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी जाना जाता है। करीना और सैफ ही नहीं, बल्कि उनके बच्चे तैमूर और जेह भी लाइमलाइट में बने रहते हैं। हाल ही में करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बड़े बेटे तैमूर अली खान की नर्स ललिता डिसिल्वा ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने सैफ और करीना के घर का एक सीक्रेट रिवील किया है।

Kareena Kapoor के घर में स्टाफ के साथ होता है ऐसा

तैमूर की नैनी ने करीना कपूर का खोला ऐसा घिनौना राज, जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बड़े बेटे तैमूर अली खान की नैनी ललिता डिसिल्वा ने हाल ही में हिंदी रश के यूट्यूब चैनल को एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने करीना और सैफ को लेकर बात की है। ललिता डिसिल्वा का कहना है – वह लोग बहुत ही सिंपल हैं। सुबह का रूटीन है कि स्टाफ, करीना और सैफ हम सभी एक जैसा खाना खाते हैं। ऐसी कोई चीज नहीं है कि स्टाफ के लिए अलग खाना बनेगा, एक जैसा खाना एक जैसी क्वालिटी, कई मौकों पर तो हमनें साथ में खाना खाया है।

सैफ अली खान हैं अच्छे कुक

ललिता डिसिल्वा ने इंटरव्यू में बताया कि सैफ अली खान एक बेहतरीन कुक हैं और जब वह पटौदी जाते हैं तो अक्सर खाना बनाते हैं। सैफ सर को खाना बनाना पसंद है। वह अच्छा खाना बनाते हैं। मैंने नॉन-वेजिटेरियन नहीं खाया है लेकिन वह लाल मांस बहुत अच्छा बनाते हैं। वह स्पेगिटी, पास्ता और इटेलियन खाना भी अच्छा बनाते हैं। करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका ये नियम है कि बच्चों की नैनी हमारे साथ ही खाना खाएंगी। क्योंकि सैफ और मैंने इसे इसी तरह से बनाया है, क्योंकि एक बार तैमूर ने पूछा था और जेह पहले से ही पूछ रहा है। आप वहां क्यों बैठे हो? यहां बैठो।

Kareena Kapoor अपने बच्चों की नैनी को देती है इतनी फीस

तैमूर की नैनी ने करीना कपूर का खोला ऐसा घिनौना राज, जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बच्चों की नैनी रह चुकी ललिता डिसिल्वा ने इंटरव्यू में इस सवाल का भी जवाब दिया कि उन्हें कितनी फीस मिलती है। जब उनसे पूछा गया कि खबरें हैं कि आपको 2.5 लाख रुपये फीस मिलती है? ये सुनकर वो हंसने लगीं और कहा – 2.5 लाख रुपये? काश, आपके शब्द सच हो जाएं। ये सब अफवाहें हैं।

बता दें कि ललीता इससे पहले मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की भी नैनी रह चुकी हैं, जिसका खुलासा अनंत और राधिका की शादी में हुआ। जब ललिता ने अनंत-राधिका की शादी में अंबानी फैमिली के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की। फिलहाल वह साउथ सुपरस्टार रामचरण की बेटी क्लिन कारा की देखभाल कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *