नीता अंबानी पीती है इतना महंगा पानी, इसकी कीमत में खरीद लेंगे Audi कार​​​​​​​

नीता अंबानी पीती है इतना महंगा पानी, इसकी कीमत में खरीद लेंगे Audi कार​​​​​​​

नीता अंबानी देश की सबसे रिच वाइफ में से एक हैं. उनकी लाइफस्टाइल और फैशन ट्रेंड के लाखों लोग कायल हैं. जितनी सिंपल नीता अंबानी दिखती हैं उतनी महंगी ही उनकी चॉइस होती है.

कपड़ों, ज्वेलरी , फुटवियर्स से लेकर उनकी पानी की बोतल तक की कीमत भी लाखों रुपये में हैं. 59 वर्षीय नीता अंबानी खुदको फिट रखने के लिए Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani नाम की बोतल से पानी पीती हैं.

सोने से बनी ये बोतल दुनिया की सबसे महंगी बोतलों में से एक है. इस बोतल में मौजूद पानी फ्रांस या फिजी देश से लाया जाता है. ऐसा मानना है कि नीता अंबानी जो पानी पीती हैं उसमें 5g सोने की भस्म भी मिली होती है. Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani की 750ml की एक बोतल की कीमत 50 लाख रुपये है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *