2 बच्चों की माँ का दूसरे ज़िले के लड़के से था Extramarital affair, पति के बाहर जाते ही बुला लेती थी घर, फिर एक दिन…

आज सोशल मीडिया का ज़माना है और हर कोई इसका भरपूर इस्तेमाल कर रहा है | यूपी की इस महिला को सोशल मीडिया पर एक लड़के से प्यार हो गया जो दूसरे ज़िले का था और उससे लगभग 230 किलोमीटर दूर रहता था , महिला अपने पति के घर से जाते ही उसे बुला लेती थी पर एक दिन पति ने इन दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया | आइये डिटेल में जानते हैं पूरा मामला

2 बच्चों की माँ का दूसरे ज़िले के लड़के से था Extramarital affair, पति के बाहर जाते ही बुला लेती थी घर, फिर एक दिन…
सोशल मीडिया (social media) ने कुछ बिछड़ों को मिला दिया है तो कई लोगों की जोड़ी बनवा दी है। यूपी के बरेली में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। यहां मेरठ के रहने वाले युवक को बरेली जिले की एक महिला से प्यार हो गया। महिला के दो बच्चे हैं। दोनों ने नंबर का आदान प्रदान करने के बाद बातचीत शुरू कर दी। महिला का प्रेमी अब अपनी प्रेमिका से मिलने भी आने लगा, लेकिन महिला के पति को भनक नहीं लगी।

पति के जाने के बाद अक्सर महिला अपने प्रेमी (love affair) को घर बुला लेती थी। एक दिन महिला का प्रेमी उससे मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया। दोनों कमरे के अंदर रंगरेलियां मना रहे थे। इसी दौरान महिला का पति आ गया और पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रोमांस करता देख लिया। इसके बाद उसने पुलिस (up police) को बुलाया फिर दोनों को हवाले कर दिया। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी के साथ पति को भी थाने में बैठा लिया। पुलिस ने महिला के प्रेमी और उसके पति का चालान कर दिया।

पूरा मामला बहेड़ी का है। यहां की रहने वाली एक महिला जो दो बच्चों की मां है, उसकी मेरठ के रहने वाले एक युवक से सोशल मीडिया (social media news) पर दोस्ती हो गई। कुछ ही समय में उनकी यह दोस्ती प्यार में बदल गई। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत फिर मिलना-जुलना शुरू हो गया। इसके बाद युवक महिला से मिलने के लिए उसके घर आने लगा। बताया जाता है कि गुरुवार को मेरठ से प्रेमी महिला से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा। महिला प्रेमी को अपने बेडरूम में ले गई और रंगरेलियां (extramarital affair) मनाने लगी। इसी दौरान महिला का पति आ गया और दोनों को रोमांस करता देखकर दबोच लिया। इसके बाद वह अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को लेकर थाने पहुंच गया। यहां पर युवक महिला से प्रेम प्रसंग होने की बात कहते हुए उसे बच्चों सहित लेकर जाने की बात कहने लगा।

इसके साथ ही पति महिला को अपनाने से इनकार करने लगा। इसे लेकर काफी देर तक हंगामा चला। यहां से महिला को बच्चों का वास्ता देकर पति के साथ कर दिया गया। पुलिस ने प्रेमी और महिला के पति पर 151 की कार्यवाही कर दी। इसके बाद मजिस्ट्रेट के यहां से महिला के पति और प्रेमी को जमानत देकर छोड़ दिया गया। इसके बाद युवक अपने घर मेरठ के लिए चल दिया। मामला काफी चर्चा का विषय बना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *