घर-बाहर, हर जगह सम्‍मान पाती हैं ऐसी महिलाएं, चाणक्‍य नीति में बताई गई है सीक्रेट वजह/

Such women get respect everywhere, at home and outside, the secret reason is told in Chanakya Niti

Chanakya Niti for Wife: धन-दौलत, सफलता और सम्‍मान पाने के लिए चाणक्‍य नीति में महत्‍वपूर्ण नीतियां बताई गई हैं. इन नीतियों को अपनाकर जातक हर जगह मान-सम्‍मान पा सकता है, साथ ही सुखी जीवन पा सकता है. आज हम आचार्य चाणक्‍य द्वारा बताई गई महिलाओं की ख‍ूबियों के बारे में जानते हैं, जो उन्‍हें घर और बाहर दोनों जगह आदर-सम्‍मान दिलाती हैं. साथ ही वे अपने परिवार के लिए सौभाग्‍यशाली व सम्‍मान दिलाने वाली साबित होती हैं.

महिलाओं की खूबियां

महिलाओं में कुछ ऐसी खूबियां होती हैं, जो सभी का दिल जीत लेती हैं. साथ ही वे सभी का प्‍यार और आदर-सम्‍मान भी पाती हैं. साथ ही ऐसी गुणी महिला जिस घर में हो, वो परिवार सुखी और समृद्ध रहता है. सम्‍मान पाता है. जानते हैं महिलाओं के वो ऐसे क्‍या गुण हैं, जो उन्‍हें इतना आदर-सम्‍मान दिलाते हैं.

शिक्षित व संस्‍कारी – शिक्षित और संस्‍कारी महिला सोच-समझकर बोलती है, सभी से विनम्रता से पेश आती है. वह बड़ों को सम्‍मान और छोटों को स्‍नेह देती है. जिससे उसे हर जगह भरपूर प्‍यार और सम्‍मान मिलता है. विनम्रता ऐसा गुण है जो खूब प्‍यार-सम्‍मान भी दिलाता है और ढेरों मुसीबतों से भी बचाता है.

धैर्य और ईमानदारी – जिन महिलाओं में धैर्य हो वे मुश्किल से मुश्किल वक्‍त में भी घबराती नहीं हैं और खुद को व अपने परिवार को थामे रहती हैं. ऐसी महिलाएं अपने परिवार पर आई बड़ी मुसीबत का भी धैर्य से सामना करती हैं और उबार लेती हैं. वहीं ईमानदारी और सच्‍चाई पति-पत्‍नी समेत हर रिश्‍ते में अहम रोल निभाती है.

परिवार के प्रति समर्पण – जो महिलाएं अपने परिवार की जिम्मेदारियों को समझती हैं और उन्हें निभाने में पीछे नहीं हटतीं हैं. वे परिवार को एकजुट रखती हैं और घर को अच्‍छी तरह चलाती हैं.

आत्‍मसम्‍मान और मर्यादा – जो महिला हर हाल में अपना आत्‍मसम्‍मान बनाए रखे और अपनी मर्यादा का ख्‍याल रखे, वो घर में और समाज में खूब आदर-सम्‍मान पाती है.

Leave a Reply