आपकी हर मनोकामना पूरी करेगी हनुमान जी की ये प्रतिमा, बस इस बात का रखे ख्याल

शास्त्रों में बताया गया है कि संकटमोचन हनुमान जी आज कलयुग के समय में भी मौजूद है | वे आज भी पृथ्वी पर ही विराजमान है |  ऐसा बताया जाता है कि हनुमान जी अपने भक्तो की पुकार जरूर सुनते है और उनके जीवन से कष्टों को दूर करते है | जरूरत होती है तो केवल सच्ची श्रद्धा की | आज के समय में जीवन में कई तरह की समस्याएं हर दिन आती है | जिनसे मनुष्य को जूझना पड़ता है | ऐसे में हर कोई भगवान को प्रसन्न कर उनकी कृपा प्राप्त करना चाहता है |

आपकी हर मनोकामना पूरी करेगी हनुमान जी की ये प्रतिमा, बस इस बात का रखे ख्याल

कई लोग हनुमान जी के परम भक्त होते है और हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए वे कई तरह के उपाय करते है | ऐसे में आज के दिन हम आपको हनुमान जी पूजा अर्चना से जुडी कुछ जरुरी बाते बताने जा रहे है | जिनसे आपकी मनोकामना शीघ्र पूरी होगी और आप पर हनुमान जी की कृपा बनेगी |

1. आपने हनुमान जी की कई प्रकार की प्रतिमाये और तस्वीरें देखी होगी | जिनमे हनुमान जी अलग अलग मुद्राओ में होते है | ऐसा बताया जाता है कि प्रत्येक तस्वीर या प्रतिमा का अपना महत्व होता है | ये अलग अलग मनोरथ सिद्ध करती है | ऐसे में यदि आप अपने घर में सुख शांति की कामना करते है, तो आपको उत्तरमुखी और दक्षिणमुखी हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए | ये घर में सुख शांति के साथ साथ आपको मानसिक शांति भी प्रदान करेगी |

2. यदि आप चाहते है कि माता पिता और भाई बहनो से आपके संबंध सदा प्रेममय बने रहे | कभी आपके रिश्ते में दरार नहीं आये, तो आप हनुमान जी की उस प्रतिमा या तस्वीर की पूजा करे | जिसमे हनुमान जी प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण जी और माता सीता को नमन कर रहे हो |

3. यदि आप मान सम्मान और उन्नति में वृद्धि करना चाहते है, तो आप हनुमान जी की उस प्रतिमा की पूजा करे | जिसमे हनुमान जी सूर्य देव की उपासना कर रहे हो | इससे आपके घर से नकारात्मकता दूर होगी, साथ ही अधूरे पड़े काम भी शीघ्र ही पुरे हो जायेंगे | इस बात का ख़ास ख्याल रखे कि आपको हनुमान जी की पूजा अर्चना रोजाना करनी होगी |

4. हनुमान जी की विभिन्न मुद्रा की तस्वीर की पूजा करना आपकी हर मनोकामना की पूर्ति करने की क्षमता रखती है | आप हनुमान जी की तस्वीर को पूजा स्थल में विधि पूर्वक स्थापित करे और नियमित रूप से उनकी पूजा करे | दीप जलाये और अपनी मनोकामना हनुमान जी के समक्ष रखे | इससे आपकी मनोकामनाएं शीघ्र ही पूरी होगी और आप पर हनुमान जी की कृपा बनेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *