हिंदू धर्म में हर दिन एक विशेष देवी या देवता को समर्पित किया गया है। मंगलवार (Tuesday) का दिन हनुमानजी (Lord Hanuman) का दिन माना जाता है। कहते हैं इस दिन बजरंगबली (Bajarang Bali) भक्तों की पुकार जल्दी सुन लेते हैं। ऐसे में हर कोई मंगलवार को हनुमानजी को प्रसन्न करने (Lord Hanuman Worship) का प्रयास करता है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिससे हनुमानजी जल्दी प्रसन्न (Lord Hanuman Blessings) हो जाएंगे। फिर आपकी हर मुराद चुटकियों में पूर्ण होगी।
ऐसे प्रसन्न होंगे बजरंगबली
1. हनुमानजी श्रीराम के परम भक्त हैं। इसलिए यदि आप हनुमानजी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो सबसे पहले भगवान राम को प्रसन्न करिए। मंगलवार के दिन हनुमानजी को याद करने से पहले भगवान राम का नाम जुबान पर जरूर लाएं। इसके साथ ही रोज माला से 108 बार राम नाम का जाप करें। फिर देखिए हनुमानजी आपके ऊपर अपनी कृपा दृष्टि सदैव बनाए रखेंगे।
2. यदि आप जीवन में भौतिक सुख सुविधाओं का आनंद लेना चाहते हैं तो यह उपार करें। मंगलवार के दिन पवनपुत्र हनुमान को लाल सिंदूर चढ़ाएं। ऐसा करने से राजयोग मिलता है। जीवन के सभी दुख दूर होते हैं। लाइफ में खुशियां आती है। हम कई तरह के सुख भोगते हैं।
3. घर में मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करवाना भी लाभकारी माना जाता है। इससे घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। इस पाठ से घर की सभी नेगेटिव ऊर्जा समाप्त हो जाती है। घर में सुख और शांति बनी रहती है। लड़ाई झगड़े नहीं होते हैं। परिवार की तरक्की होती है।
4. मंगलवार के दिन आप हनुमानजी के नाम का व्रत भी रख सकते हैं। इस दिन आप खुद तो कुछ न खाएं, लेकिन वह खाना किसी गरीब या जरूरतमंद को खिला दें। आपकी यह उदारता देख बजरंग बलि खुश होंगे। आपकी मनचाही इच्छा पूर्ण करेंगे। आपके घर बरकत बनाए रखेंगे।
5. यदि आप रात को बुरे सपनों से परेशान रहते हैं तो मंगलवार के दिन फिटकरी को कुछ देर हनुमानजी के पास रख दें। फिर इस फिटकरी को अपने ऊपर से उसारकर किसी सुनसान इलाके में फेंक दें। आपको बुरे सपने आना बंद हो जाएंगे।
6. यदि आपके घर बुरी शक्तियों या भूत प्रेत का साया है तो हर मंगलवार या फिर रोज ही हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ना शुरू कर दें। इससे हर तरह की बुरी शक्तियां आपके घर के आसपास भी नहीं भटकेगी।
7. मंगलवार के दिन राम रक्षा स्तोत्र पाठ करना चाहिए। इससे हनुमानजी खुश होते हैं। वह आपकी रक्षा करते हैं। शत्रु भी आपके ऊपर विजय प्राप्त नहीं कर पाता है। आपके साथ कुछ भी बुरा घटित नहीं होता है।
8. मंगलवार के दिन बंदर को चने या कोई फल खिलाना शुभ माना जाता है। ऐसा करते समय आप हनुमानजी को याद करें और अपनी कोई मनोकामना बोलें। वह जल्द ही पूर्ण हो जाएगी।