Ajab GazabIndia

इस महिला खिलाड़ी का खूबसूरत होना बना अभिशाप, Paris olympics 2024 से किया गया बाहर, मामला जान रह जाएंगे दंग

इस महिला खिलाड़ी का खूबसूरत होना बना अभिशाप, Paris olympics 2024 से किया गया बाहर, मामला जान रह जाएंगे दंग

इस महिला खिलाड़ी का खूबसूरत होना बना अभिशाप, Paris olympics 2024 से किया गया बाहर, मामला जान रह जाएंगे दंग

Paris olympics 2024: पेर‍िस ओलंप‍िक्‍स से भारतीयों के ल‍िए हाल ही में काफी दुखद खबर सामने आी है। 50 किलोग्राम वर्ग की कुश्‍ती में भारत की तरफ से गोल्‍ड मेडल की पक्की दावेदारी पेश करने वाली व‍िनेश फोगाट को महज 150 ग्राम वजन ज्‍यादा होने की कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इस दुखद खबर से देश के करोड़ो फैंस काफी निराश हैं तो इसी बीच पेरिस ओलंपिक से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पेरिस ओलंपिक (Paris olympics 2024) से एक महिला को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और वो भी इसलिए नहीं की उन्हें हार का सामना करना पड़ा है बल्कि इसलिए क्योंकि वो बेहद ही खूबसूरत हैं। क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं।

Paris Olympics 2024
Paris Olympics 2024

पेरिस ओलंपिक (Paris olympics 2024) में कई तरह के धांधली के आरोप लगाए जा रहे हैं। हाल ही में  ‘पुरुष’ का मुकाबला महिला से कराने पर भी काफी विवाद हुआ था और अब एक खिलाड़ी  को खूबसूरती की वजह से बाहर करने की बात सामने आ रही है। दावा किया जा रहा है कि पैराग्वे की स्टार तैराक लुआना अलोंसो को सिर्फ इसलिए बाहर का रास्ता दिखाया गया क्योंकि वो काफी खूबसूरत थी और उनकी ये खूबसूरती टीम के दूसरे खिलाड़ियों का ध्यान भटका रही थी।

पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत से ही लुआना अलोंसो की खूबसूरती की काफी चर्चा हो रही थी। अपनी खूबसूरती से लुआना खिलाड़ियों और दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रही है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि  लुआना को अपनी खूबसूरती की कीमत चुकानी पड़ी और उन्हें ओलंपिक विलेज को खाली करने का फरमान सुना दिया गया।

छुपकर डिज्नीलैंड घूमने गई थीं लुआना

Paris Olympics 2024
Paris Olympics 2024

कुछ रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि लुआना अलोंसो टीम का समर्थन करने की बजाय टूर्नामेंट से छिपकर डिज्नीलैंड में मस्ती करने चली गई थी। साथ ही कहा जा रहा है कि वो अपने एक दोस्त के साथ पेरिस में ही रात भर कहीं रुकी हुई थी। लुआना की इस हरकत के कारण टीम के अधिकारी काफी भड़क उठे और उन्होंने सजा के तौर पर लुआना को घर वापस जाने का आदेश सुना दिया। उधर पैराग्वे ओलंपिक समिति की प्रमुख लारिसा शायरर ने एक बयान में कहा कि-” लुआना की वजह से टीम पैराग्वे के भीतर अनुचित माहौल पैदा हो रहा था”।

हार के बाद ले लिया संन्यास

Paris Olympics 2024
Paris Olympics 2024

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लुआना अलोंसो 27 जुलाई को महिलाओं की 100 मीटर बटरफ्लाई सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइ नहीं कर पाई। इस मैच में लुआना सिर्फ 0.24 सेकंड से चूक गईं। इस ईवेंट के बाद लुआना काफी निराश हो गई थी और उन्होंने इस खेल से ही सन्यास लेने का ऐलान कर दिया था हलांकि इसके बावजूद उन्होंने ओलंपिक (Paris olympics 2024) विलेज में रहना जारी रखा।

अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए लुआना ने इंस्टाग्राम पर काफी भावुक पोस्ट लिखा था। उन्होंने लिखा – “मैं एक लंबे समय से तैराकी कर रही हूं, 18 साल से, और मेरी भावनाएं बहुत ज्यादा हैं, दुर्भाग्य से, अब मैंने इसे छोड़ने का निर्णय लिया है और मुझे खुशी है कि मेरी आखिरी रेस ओलंपिक खेलों में होगी”।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply