पटना : बिहार में दूसरे चरण का जमीन सर्वे 1 अगस्त से शुरू हो गया हैं। इसको लेकर सभी जिलों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही साथ इस सर्वे के बारे में लोगों को जानकारी उपलब्ध कराई जा रही हैं ताकि लोग अपने जमीन का सर्वे करा सकें।
बिहार जमीन सर्वे 2024 की पूर्ण जानकारी, यहां देखें?
जमीन सर्वे का फॉर्म : भूमि के सर्वेक्षण में जमीन के ब्योरा के लिए प्रपत्र-2 फॉर्म को भरना हैं। अगर जमीन पूर्वजों के नाम की हैं तो आपको प्रपत्र-3(1) वंशावली फॉर्म को भी भरना हैं।
जमीन के सत्यापन के लिए कागज : जमीन आपकी हैं, इसके सत्यापन के लिए खतियान की कॉपी, जमाबंदी की कॉपी, केवाला, रसीद आदि को जमा करना होगा।
जमीन के मालिक जीवित नहीं हैं: यदि जमीन के मालिक जीवित नहीं हैं तो आपको मृत्यु प्रमाण पत्र की कॉपी जमा करनी होगी।
जमीन का कागज नहीं हैं तो : यदि आपने पास जमीन का कागज नहीं हैं तो आप बिहार भूमि की वेबसाइट से ऑनलाइन निकाल सकते हैं। अगर ऑनलाइन भी कागज नहीं मिलता हैं तो ग्राम सभा में सत्यापन कर आपके जमीन का नया कागज तैयार होगा।
जमीन पर केस हो : यदि आपके जमीन पर कोई केस चल रह हैं तो सक्षम न्यायालय का आदेश की कॉपी जमा करनी होगी।
जमीन पुश्तैनी हो तो : यदि जमीन पुश्तैनी है तो वर्तमान रैयत अपनी वंशावली प्रपत्र 3 (I) में भरकर संलग्न कागजात के साथ शिविर में जमा करेगे।