
शिमला/कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मणिकर्ण घाटी के कसोल के पुलगा–तुलगा क्षेत्र के जंगलों में दिन-रात रेव पार्टी का दौर जारी है. जंगलों में देर रात तक लाउड म्यूज़िक बज रहा है और पार्टी में देसी-विदेशी सैलानी नशे में झूमते नज़र आ रहे हैं.यहां पर पुलिस पूरी तरह से मूकदर्शन बनी हुई है और मौके पर जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की है. अब सुक्खू सरकार ने एसपी कुल्लू से जवाब मांगा है. उधर, न्यूज 18 के पास पार्टी की दिन और रात की वीडियो मौजूद हैं.
स्थानीय लोगों के अनुसार पार्टी स्थल पर दर्जनों बाउंसर तैनात हैं और किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी जाती, ताकि वहां से कोई वीडियो बाहर न जा सके. इसके बावजूद रेव पार्टी के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.
लोगों का कहना है कि इस तरह के आयोजनों से कभी भी बड़ी घटना घट सकती है, लेकिन पुलिस और प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं. सवाल उठ रहा है कि जब सरकार नशे के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की बात करती है, तो रेव पार्टी के आयोजकों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है.
अहम बात है कि जंगलों में लगातार लाउड म्यूज़िक गूंज रहा है और पार्टी में देसी-विदेशी सैलानी नशे के रंग में झूमते दिखाई दे रहे हैं और यहां पर सैलानियों और आम लोगों को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी जाती. आयोजकों की सख़्ती का कारण यह बताया जा रहा है कि रेव पार्टी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल न हों. सरकार और पुलिस की चुप्पी ने लोगों के बीच संदेह और नाराज़गी दोनों बढ़ा दिए हैं.
राज्य सरकार ने संज्ञान लिया-नरेश चौहान
उधर, रेव पार्टी के मामले पर राज्य सरकार ने संज्ञान लिया है. सुक्खू सरकार इस मामले पर कुल्लू पुलिस से जवाब मांगेगी. सरकार ने इस पूरे मामले पर एक्शन लेने की भी बात कही है. इस बाबत सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि कानून के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की आजादी नहीं है, इस पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा और डीजीपी से इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट ली जाएगी.
THIS IS KASOL, KULLU OPENLY RAVE PARTIES GOING ON. @himachalpolice @CMOFFICEHP, KINDLY SHARE WHAT ACTION YOU HAVE TAKEN?#HimachalPradesh #raveparty #kasol #kullu
— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) September 24, 2025