बहू ऐश्वर्या के साथ अपना घर भी उजाड़ रही हैं जया बच्चन, बिग बी से चोरी-छिपे इस एक्टर संग लड़ा रही हैं इश्क

 

बहू ऐश्वर्या के साथ अपना घर भी उजाड़ रही हैं जया बच्चन, बिग बी से चोरी-छिपे इस एक्टर संग लड़ा रही हैं इश्क

Jaya Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जया बच्चन इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। बीती 29 जुलाई 2024 को संसद में उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने श्रीमती जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किया था, जिससे वह बुरी तरह भड़क गई थीं। इसके बाद फिर 9 अगस्त 2024 को एक्ट्रेस इसी बात पर भड़क गईं और सबके सामने उपराष्ट्रपति को काफी कुछ बोल दिया। जया बच्चन (Jaya Bachchan) का कहना था कि पति अमिताभ बच्चन के नाम से पहचान के अलावा उनकी खुद की भी पहचान और उपलब्धियां हैं।

इस शख्स के प्यार में दीवानी थीं Jaya Bachchan

Jaya Bachchan-Dharmendra

बता दें कि जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने अमिताभ बच्चन से साल 1973 में शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने कुछ साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। लेकिन बिग बी से पहले जया बच्चन किसी दूसरे शख्स के प्यार में पागल थीं। जया बच्चन का क्रश अमिताभ नहीं कोई और था जिसके पीछे कई लड़कियां दीवानी थीं।

धर्मेंद्र से प्यार करती थीं Jaya Bachchan

बहू ऐश्वर्या के साथ अपना घर भी उजाड़ रही हैं जया बच्चन, बिग बी से चोरी-छिपे इस एक्टर संग लड़ा रही हैं इश्क

साल 2007 में जया बच्चन जब करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में पहुंची थीं तो तब एक्ट्रेस ने बताया था कि वह अमिताभ से नहीं बल्कि धर्मेंद्र से प्यार करती थीं। वह हिंदी सिनेमा के लिजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र के प्यार में डूबने को तैयार थीं। वह उन्हें ग्रीक गॉड मानती थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जया ने धर्मेंद्र के साथ फिल्म गुड्डी में काम किया था। ये फिल्म 1971 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ ने कैमियो किया था। जया बच्चन ने चैट शो में कहा था – मुझे धर्मेंद्र खूब पसंद थे। मैं उन्हें चाहने लगी थी। जब मैंने उन्हें पहली बार अपने सामने देखा था तो मैं डरकर सोफे के पीछे छुप गई थी।

Jaya Bachchan ने अमिताभ को बताया अनरोमांटिक

Jaya Bachchan-Amitabh Bachchan

जया बच्चन ने कहा था कि धर्मेंद्र को अपने सामने देखकर मैं बहुत घबरा गई थी। मुझे नहीं पता था कि क्या करना है। एक हैंडसम आदमी मेरे सामने खड़ा था। मुझे नहीं पता था कि क्या करना है। वह एक ग्रीक गॉड की तरह लग रहे थे। वहीं जया बच्चन ने सिमी ग्रेवाल के चैट शो में कहा था कि अमिताभ बच्चन बिल्कुल रोमांटिक नहीं हैं। वह मेरे साथ रोमांस की कोई बात नहीं करते हैं। शायद में उनकी गर्लफ्रेंड होती तो बात कुछ और होती पर पत्नी के साथ उनका बर्ताव अलग है। मैं जब उन्हें डेट करती थीं तब उनसे ज्यादा बात नहीं करती थी। मुझे उनसे डर लगता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *