पटना: बिहार के 18 जिलों में दूसरे चरण का जमीन सर्वे शुरू किया गया हैं। इसके लिए कैंप लगाने की प्रक्रिया चल यही हैं। बहुत जल्द बिहार के इन जिलों में ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा और लोगों से जमीन के सत्यापन के लिए कागजात लिए जाएंगे।
खबर के अनुसार सर्वे के पहले चरण में 20 जिलों में जमीन सर्वे का काम पहले से चल रहा हैं। जबकि बिहार के जिन 18 जिलों में सर्वे का काम शुरू होना हैं, उसमे पटना, बक्सर, रोहतास, नवादा, गया, भागलपुर, भोजपुर, कैमूर, गोपालगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सारण, सिवान, औरंगाबाद, वैशाली, पूर्वी चंपारण, मधुबनी और समस्तीपुर जिले शामिल हैं।
बिहार जमीन सर्वे में 4 कागज तैयार रखने के आदेश?
1 .जमीन रैयत की मृत्यु हो गई हैं तो आपसे मृत्यु प्रमाणपत्र लिए जाएंगे। इसलिए आप आप जल्द से जल्द मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर लें।
2 .जमीन अगर पुश्तैनी हैं और रैयत जीवित नहीं हैं तो आपको जमीन सर्वे के दौरान वंशावली जमा करनी होगी। इसलिए वंशावली बना लें।
3 .जमीन का अभी बटवारा हुआ हैं तो आपके पास बटवारा नामा होनी चाहिए। अगर नहीं हैं तो आप सभी भाई मिलकर इसे बना लें।
4 .जमीन सर्वे में जमीन के कोई कागज जैसे की जमाबंदी, केवाला, लगान रसीद, खसरा-खतौनी आदि कुछ भी होनी चाहिए, इसे तैयार रखें।