देशभर में वाहन नियमों को लेकर नई-नई दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं. इसी बीच एक और नियम जो पूरे देश भर में लोगों को देखने को मिलने वाला है वह है पेट्रोल पंप पर अब चालान काटा जाएगा. नियम देश की राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में हालांकि लागू किया जा चुका है लेकिन अब इसकी तैयारी पूरे देश भर में लागू करने की की जा रही है.
पेट्रोल पंप पर होगा चेकिंग.
कोई गाड़ियां कहीं जाए या कहीं से भाग निकले लेकिन पेट्रोल पंप पर तो उसे हर हाल में जाना ही होता है. विभाग भी इसी मौके का फायदा उठाकर अब पेट्रोल पंप पर वाहन जांच लगाने की तैयारी कर रहा है. विभाग का कहना है कि कई बार सड़कों पर रेगुलर चेकिंग के दौरान लंबी लाइन लग जाती हैं. पेट्रोल पंप पर चेकिंग चालू करने से पेट्रोल भरने वाले वक्त में ही वाहनों का चेकिंग भी हो जाएगा और खामी पाए जाने पर उन्हें जुर्माना वाला चालान भी किया दिया जा सकेगा.
इतना ही नहीं सड़कों पर चालान के साथ-साथ रेगुलर चेकिंग में लगने वाला महज 2 मिनट का वक्त ही अंबेश लंबी लाइन खड़ी कर देता है. शुरुआती दौर में पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण सर्टिफिकेट तथा हेलमेट के लिए चेकिंग बैठाई जाएगी जो की सबसे कम समय में होता है. नियमों के उल्लंघन पाए जाने पर वाहन चालकों को पेट्रोल पंप पर ही पेट्रोल के बिल के साथ-साथ विभाग का चालान भी मिल जाएगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार PUC के लिए दस हज़ार रुपये तो हेलमेट के लिए पाँच सौ से 2 हज़ार रुपये तक का जुर्माना किया जाएगा. इसे भी जरूर पढ़ें –