दिल्ली में कभी धूप-कभी बादल, UP-बिहार में बारिश का अलर्ट, पहाड़ों का क्या है हाल?

दिल्ली में कभी धूप-कभी बादल, UP-बिहार में बारिश का अलर्ट, पहाड़ों का क्या है हाल?

अरब सागर में एक नए तूफान के डेवलप होने का पता चला है. हालांकि इसका प्रभाव भारत में नजर नहीं आएगा. ये गुजरात के द्वारका से 280 किलोमीटर दूर है. ये तू्फान उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है. फिर भी मौसम विभाग की ओर से अलर्ट किया गया है. कई राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है.

अगले पांच दिन उत्तर भारत विशेषकर उत्तर पूर्वी भारत में बादल बरस सकते हैं. दिल्ली में भी मौसम विभाग की ओर से बारिश की संभावना जताई गई है. आज दिनभर बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही तेज धूप भी आती जाती रहेगी. कल दिल्ली में बारिश के साथ आंधी देखने को मिल सकती है. छह अक्टूबर को येलो अलर्ट है. मतलब बारिश के साथ आंधी तूफान भी आएगा. सात तारीख को भी ऐसा ही मौसम रहने वाला है.

यूपी में ऑरेंज अलर्ट

यूपी में बारिश का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैंं. पूर्वी यूपी के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कल से लेकर 7 अक्टूबर के बीच पूर्वी यूपी की तुलना में पश्चिमी यूपी में ज्यादा जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है. 6-7 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और भारी बारिश भी हो सकती है.

बिहार में इस सप्ताह की शुरुआत से मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के सभी भागों में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट देखी जाए तो राज्य में 5 अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट है. वहीं झारखंड के दुमका समेत अन्य कई जिलों में बारिश हो सकती है. कुछ जिले ऐसे हैं, जहां बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

पहाड़ों पर कैसा है मौसम?

पश्चिम बंगाल के हिमालयी भाग होते हुए, सिक्किम तक मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, में पांच और छह अक्टूबर को मौसम खराब हो सकता है. हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. कश्मीर में बीते कल मौसम की पहली बर्फबारी हुई.

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज कुछ घंटे में बदल सकता है. आज राज्य के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. प्रदेश के बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और नैनीताल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

Leave a Reply