Ajab GazabIndia

सीएम Yogi Adityanath ने ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पकिस्तान को ललकारा, कहा – पाकितान का होगा विश्व पटल से सर्वनाश

सीएम Yogi Adityanath ने ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पकिस्तान को ललकारा, कहा – पाकितान का होगा विश्व पटल से सर्वनाश

सीएम Yogi Adityanath ने ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पकिस्तान को ललकारा, कहा – पाकितान का होगा विश्व पटल से सर्वनाश

Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ आयोजित कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि पाकिस्तान का भारत में विलय हो जाएगा. विभाजन विभीषिका दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पड़ोसी देश पाकिस्तान के संदर्भ में बड़ा दावा करते हुए कहा कि या तो पाकिस्तान का विलीनीकरण हो जाएगा या वह समाप्त हो जाएंगे.

योगी आदित्यनाथ ने ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर दिया भाषण

Yogi Adityanath

सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कहा, ‘जो 1947 में हुआ वो अब बांग्लादेश में हो रहा है. हम फिर से यह नहीं चाहते हैं. सत्ता के लालच में उन्होंने देश का बंटवारा किया और पाकिस्तान के रूप में एक देश बनाया. वह इतिहास का काला दिन था. विश्व का एक सनातन राष्ट्र, जो हजारों ईसा पूर्व तक एक भारत रहा था, उस भारत को विदेशी अक्रांताओं ने संस्कृति को हटाया, फिर जो इतिहास में किसी युग में काम नहीं आया वह काम सत्यलोलुप कांग्रेस ने किया.’

भाषण में कांग्रेस पर किया भीषण प्रहार

Yogi Adityanath

योगी (Yogi Adityanath) ने कहा कि कांग्रेस ने आजाद भारत को ऐसा नासूर दे दिया, जो आज भी देशद्रोह के रूप में देश को दंश दे रहा है. उन्होंने कहा कि तब राजनीतिक नेतृत्व ने यदि दृढ़ता का परिचय दिया होता, तो दुनिया की किसी भी ताकत से इस देश को मुक्ति नहीं मिल पाती. इस दौरान सीएम योगी ने आगे कहा कि जब आध्यात्मिक जगत में किसी का वास्तविक स्वरूप नहीं है तो उसे नष्ट ही किया जा रहा है. उसके नस्वरता को हमें संदेह के विपरीत से नहीं देखना चाहिए. हमें यह मानना ​​चाहिए कि यह होगा, लेकिन इसके लिए हमें भी तैयारी करनी होगी.’

कहा कांग्रेस ने कराया देश का बंटवारा

Yogi Adityanath

योगी (Yogi Adityanath) ने कहा,ह’में अपनी एक गलती का परिमार्जन करना होगा, जिस गलती के कारण विदेशी कलाकारों को भारत के अंदर और भारत के पवित्र तीर्थ स्थानों को तोड़ने और भारत की अखंडता और संस्कृति को नष्ट करने का अवसर प्राप्त हुआ था.’ सीएम योगी ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘विश्व को ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ के आत्मीय भाव से प्रमाणित करने वाली हमारी भारत मां को आज ही के दिन, वर्ष 1947 में निहित राजनीतिक संप्रदाय के लिए विभाजन की त्रासदी दी गई थी. देश का बँटवारा नहीं, बल्कि मानवता का बँटवारा था, इस फैसले से असाध्य नागरिक को अपने प्राण गंवाने पड़े, वतन का दंश झेलना पड़ा, यातना सहनी पड़ी.’

पाकिस्तान या तो विलय होगा या विश्व से खत्म होगा

Yogi Adityanath

सीएम (Yogi Adityanath) ने कहा कि, ‘अगर 1947 में भारत के राजनीतिक नेतृत्व के पास मजबूत इच्छाशक्ति होती, तो दुनिया की कोई ताकत वो नहीं करा पाती. लेकिन कांग्रेस की सत्ता के लोभ ने भारत को तोड़ दिया. जब भी इनके पास सत्ता गई है, तो दूसरे देश के मोल राजनीति की है.’ सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब 1947 में पंडित नेहरू और कांग्रेस पार्टी का झंडा बुलंद कर जश्न मना रहे थे, उस समय अनगिनत लोग अपने-अपने घर को अलविदा कह गए थे. पिछले 10 वर्षों में भारत की प्रगति ने दुनिया को अचंभित किया है. दुनिया में कहीं भी संकट है, तो दुनिया में भारत की तरफ जाना है.’ इसे भी जरूर पढ़ें –

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply