Ajab GazabIndia

ससुराल में दामाद की खातिरदारी का इंतजाम देख लोगों के पैरों तले खिसक गई जमीन, 56 भोग नहीं परोसे गए 379 स्वादिष्ट व्यंजन

ससुराल में दामाद की खातिरदारी का इंतजाम देख लोगों के पैरों तले खिसक गई जमीन, 56 भोग नहीं परोसे गए 379 स्वादिष्ट व्यंजन

ससुराल में दामाद की खातिरदारी का इंतजाम देख लोगों के पैरों तले खिसक गई जमीन, 56 भोग नहीं परोसे गए 379 स्वादिष्ट व्यंजन

Mother in Law welcomes Son in Law- भारत में दामाद को सबसे खास मेहमान माना जाता है। जब भी दामाद घर आता है तो उसके स्वागत के लिए कई दिनों पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं। कोशिस की जाती है कि दामाद जी को किसी भी तरह की असुविधा ना हो। आज तक आपने दामाद के स्वागत के कई किस्से सुने होंगे। लेकिन आज जो हम आपको बताने वाले हैं वो ना पहले कभी आपने सुना होगा और ना ही देखा होगा। दरअसल इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में एक दामाद का भव्य स्वागत देखा जा रहा है। ये स्वागत इतना भव्य था की जिसने भी इसे देखा उसके तो होश ही उड़ गए। क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं।

Mother In Law Welcomes Son In Law
Mother In Law Welcomes Son In Law

इन दिनों इंटरनेट पर ट्रेंड हो रहे वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि ये वीडियो आंध्र प्रदेश के काकिनाड़ा के एक गांव का है। जहां पर दामाद का एक भव्य स्वागत (Mother in Law welcomes Son in Law) किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कपल की शादी पिछले साल सितंबर में हुई थी, और शादी के बाद पहली बार पहली संक्राति के मौके पर बेटी और उसके पति को बुलाया गया था। इस मौके पर दोनों के स्वागत के लिए ससुराल वालो ने एक या दो नहीं बल्कि पूरे 379 पकवान तैयार किए थे। वायरल वीडियो में आप खानों की प्लेटों से भरी हुई टेबल देख सकते हैं जिसमें मैन कोर्स, डेजर्ट और जूस के साथ साथ अन्य भी कई प्रकार की डिश दिख रही हैं।

10 दिनों में तैयार किए पकवान

Mother In Law Welcomes Son In Law
Mother In Law Welcomes Son In Law

379 पकवान तैयार करना अपने आप में एक हैरान कर देने वाली बात है। परिवार ने दामाद के स्वागत के लिए बनाए गए इतने सारे व्यंजन एक दिन में नहीं बनाए हैं बल्कि इन सभी को तैयार करने में 10 दिनों की मेहनत लगी है। ससुराल पहुंचने पर जब दामाद (Mother in Law welcomes Son in Law) को इतनी सारी डिशें परोसी गई तो ये देखकर वो खुद हैरान हो गया।  मिली जानकारी के मुताबिक खाने में 40 फ्लेवर्ड राइस, 40 करी, 20 रोटी-चटनी, 100 मिठाइयां और 70 पीने के आइटम थे।

लोग दे रहे अलग अलग प्रतिक्रियाएं

Mother In Law Welcomes Son In Law
Mother In Law Welcomes Son In Law

बताया जा रहा है कि ये वीडियो काफी पुराना है लेकिन ये अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग भी इसमे अपने अलग अलग और मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। इस वीडियो को अभी तक 16 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- “ईश्वर करे जैसे ये टेबल पकवानों से  भरी है वैसे ही आपका जीवन भी खुशियों से भरा रहे”। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- “ये खाने की बर्बादी है”। इसे भी जरूर पढ़ें –

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply