Weather report- पूरे भारत में इन दिनों बारिश का सिलसिला चल रहा है। किन्हीं राज्यों में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं तो कहीं पर बारिश के कारण परिवहन पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड के साथ साथ अन्य राज्यों में फिलहाल अभी बारिश से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। आईमडी ने इस पूरे हफ्ते खूब बारिश होने की संभावना जताई है, साथ ही लोगों को सावधान रहने की हिदायत भी दी गई है।
दिल्ली में मंगलवार को रूक रुक कर हुई बारिश (Weather report) के कारण मौसम काफी सुहाना बना रहा। यहां अधिकतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री कम 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी बीच मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी की मानें तो बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की है। यानी की आने वाले दिनों में दिल्ली में और भी ज्यादा पानी बरसने वाला है जिससे की जलभराव या फिर जाम की समस्या पैदा हो सकती है।
राजस्थान में आज भी होगी मूसलाधार बारिश
पिछले तीन दिनों से राजस्थान में मूसलाधार बारिश हो रही है एवं मौमस विभाग के पूर्वानुमान (Weather report) की मानें तो राजस्थान में आज भी बाऱिश की काफी संभावनाएं हैं। रविवार और सोमवार को हुई बारिश के कारण अभी तक राज्य में करीब 22 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को पूर्वी राजस्थान में तो बारिश हुई थी लेकिन इस बारिश के कारण किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। आईएमडी के अनुसार आज भरतपुर, अजमेर, जयपुर और कोटा संभाग में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में गुरुवार और शुक्रवार को मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।
हिमाचल में कई सड़कें हैं बंद
मानसूनी बारिश (Weather report) के कारण सिर्फ मैदानी इलाके ही नहीं बल्कि पहाड़ी इलाके भी काफी परेशान हैं। बारिश, भूस्खलन और बाढ़ के कारण हिमाचल प्रदेश में अभीतक 213 सड़कों को बंद कर दिया गया है। वहीं स्थानीय मौसम कार्यालय ने 19 अगस्त तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी कर दिया है। इसे भी जरूर पढ़ें –