Suhagrat ke baad Private Part khojane laga dulha: नई दिल्ली। शादियों का सीजन खत्म हो गया है। लेकिन, शादियों और सुहागरात से जुड़े किस्से आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ताजा मामला कनाडा से सामने आया है, जहां नवविवाहित को अपनी पत्नी को सरप्राइज देना भारी पड़ गया।
दरअसल, सरप्राइज देने के चक्कर में उसके हाथ में विस्फोट हो गया, जिससे हालत ये हो गए कि उसका एक हाथ काटना पड़ा। इतना ही नहीं उसे करीब सात महीने अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, कनाडा में 23 वर्षीय लेवी की 24 वर्षीय एमी से शादी हुई । शादी के पांच दिन बाद वे हनीमून पर गए थे। इस दौरान उसके परिवार के सदस्य भी उनके साथ थे। लेवी ने अपनी पत्नी को सरप्राइज देने के लिए एक पटाखा तैयार किया, जिसे आग लगाकर पानी में फेंकना था। पानी में गिरने के 60 सेकंड बाद वह विस्फोट करता और उससे पानी के तल से कई फीट ऊंचा फव्वारा बनता। लेवी के अनुसार पटाखा बनाने में उनसे गलती हो गई। दुकान बंद होने के चलते वह उसका कुछ पार्ट नहीं ले सके और वह पानी में फेंकने से पहले ही फट गया।
लेवी ने बताया कि हादसे के बाद उन्हें होश नहीं था। बदहवासी में उन्हें इतना ही याद है कि उन्हें कुछ सुनाई नहीं पड़ रहा था और उन्हें अपने हाथ-पैर महसूस नहीं हो रहे थे और वह खून से लथपथ पड़े थे। लेवी गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उसके कान के दोनों पर्दे फट चुके हैं। एक आंख से उसे दिखना बंद हो गया था और उसका बाएं हाथ के चिथड़े हो गए थे। अगले दिन जब उसे थोड़ा होश आया तो उसे महसूस हुआ कि उसका एक हाथ नहीं है, हड़बड़ी में वह अपना प्राइवेट पार्ट ढूंढने लगा। उसने मजाक में अपनी पत्नी से पूछा कि उसका प्राइवेट पार्ट तो सही है न।
डॉक्टरों के मुताबिक, लेवी के पूरे शरीर में घाव हुए थे, जिसके चलते 14 दिन वे आईसीयू और करीब सात महीने अस्पताल में रहा। अस्पताल से छुट्टी होने के एक साल तक उसे घर पर ही रहना पड़ा। बता दें कि लेवी अभी भी सप्ताह में तीन दिन रिहैब में जाते हैं। उनकी 2015 में शादी हुई थी और अब उनके दो बच्चे हैं। उनका एक हाथ प्रोस्थेटिक का है और वे मोटिवेशनल स्पीकर बन गए हैं। अपने लेक्चर में वह बताते हैं कि उन्होंने अपने दिमाग में केवल एक बात सोची की उनके जीवन में जो होना था वो हो चुका है, इतना सब कुछ होने के बाद भी ईश्वर ने उन्हें जिंदा रखा और ये उन्हें नई लाइफ मिली है। इसे भी जरूर पढ़ें –