वाराणसी। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। यूपी के कानपुर से एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है।शिवाला की रहने वाली 74 साल की एक बुजुर्ग महिला को उनकी बेटी और दामाद ने काशी के एक घाट पर छोड़ दिया।महिला बीमार थी तब भी बेटी व्हील चेयर पर ही छोड़ आई।किसी ने बुजुर्ग महिला का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो वायरल हो गया।
लावारिस वार्ड में एडमिट है महिला
बुजुर्ग महिला को अब अस्पताल के लावारिस वार्ड में एडमिट करा दिया गया है। महिला कर्मचारियों ने उन्हें नहला धुलाकर कपड़े बदलवा दिए। उनकी पीठ-हाथ समेत कई जगह पर चोट के निशान है। इसे देखकर लग रहा कि बेटी अपनी मां के साथ मार-पीट भी करती थी। महिला खुद को कानपुर के पटकापुर का बता रही। पति का नाम राजकुमार बताती हैं लेकिन बेटी का नाम सुनकर चुप हो जाती है।
।#कानपुर से अपने बुजुर्ग माँ को विलेचेयर से लाकर एक लड़की और उसका पति अपने माँ को वाराणसी के घाट पर फेककर चली गई
ये तो आश्रम में रह लेंगी
लेकिन इस वीडियो को पुरे कानपुर मे फैला दे ताकि उन लोगों शर्म आ जाए!!
आप सभी से मेरा अनुरोध है कि मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना का…— डॉ. अनिल पाण्डेय (@drpandeyanil) April 15, 2025
थैले में रखे थे ये सामान
3 दिन तक बुर्जुग महिला मणिकर्णिका घाट पर ही पड़ी रहीं। सोमवार को महिला सफाईकर्मी के साथ वो शौच करने गई। जहाँ बेटी को याद करके खूब रो रही थी। बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनको बेटा नहीं है। सिर्फ एक बेटी है। उनकी बेटी यहां छोड़ आई है। महिला के पास से बैग में एक ग्लास, कटोरी, चम्मच और कपड़े मिले हैं। बेटी ने एक रूपया तक नहीं दिया। वो बेटी का नाम सुनकर रो पड़ती हैं लेकिन नाम नहीं बताती। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेटी ने मां को साथ में रखने से मना कर दिया है।