Ajab GazabIndia

मुजफ्फरनगर में हजारों हिंदू सड़कों पर उतरे, बांग्लादेश में हुई हिंसा पर जताया गुस्सा – मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर में हजारों हिंदू सड़कों पर उतरे, बांग्लादेश में हुई हिंसा पर जताया गुस्सा – मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर में हजारों हिंदू सड़कों पर उतरे, बांग्लादेश में हुई हिंसा पर जताया गुस्सा – मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज टाउनहाल से हिंदू प्रतिरोध यात्रा निकाली गई, जिसमें मौन जुलूस में हजारों लोगों ने भाग लेकर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आक्रोश जताया। विभिन्न हिंदूवादी संगठनों व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने आज हिंदू प्रतिरोध यात्रा का आयोजन किया।

हजारों की संख्या में लोग हाथों में बैनर और मशाल लेकर प्रतिरोध यात्रा में शामिल हुए। बैनर पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने व भारत सरकार से इस मामले में ठोस कदम उठाने की मांग की जा रही है। आज देर शाम टाउनहाल मैदान पर एकत्रित होकर हिंदू प्रतिरोध यात्रा की शुरूआत की गई। इस यात्रा में पुरूषों व महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। हिंदू प्रतिरोध यात्रा टाउनहाल से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कचहरी में पहुंची, जहां डीएम कार्यालय पर यात्रा का समापन हुआ। बंगलादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अराजकता का माहौल है। पूर्व प्रधानमंत्राी शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद से हिंसा की घटनाओं में बड़ी वृद्धि हुई है, वहां पर हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे है, जिसमें हत्या, बलात्कार, लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही है। इन घटनाओं के विरोध में स्थानीय हिंदूवादी और सामाजिक संगठनों ने मौन जुलूस और मार्च का आयोजन किया।

जुलूस में लगभग 70 संगठनों के कार्यकर्ता शामिल रहे, जिनमें मुख्यरूप से स्वामी यशवीर महाराज, नरेन्द्र पंवार साध्ू, ललित माहेश्वरी, नीरज शर्मा, अरूण प्रताप सिंह, देशराज चौहान, शलभ गुप्ता एडवोकेट, श्रीमोहन तायल, राहुल गोयल, नमन मित्तल एडवोकेट, रमेश सांई, रविन्द्र सिंह, रूपेश कुमार त्यागी, वीरेन्द्र सिंह, रविकांत शर्मा, पिंकू पाल, राजेश शर्मा, अंकित बिंदल, सतीश कौशिक, बीपी चौहान, विक्की चावला, संजय सक्सेना, राकेश कश्यप, समर ठाकुर, बिजेन्द्र गोयल, दिनेश गिरी, अमित वत्स, अक्षय शर्मा, अखिलेश शर्मा, अमित पटपटिया सभासद, ललित अग्रवाल, मनोज पंवार, राजीव बंसल, सुरेन्द्र मित्तल, कृष्णगोपाल मित्तल, जनार्दन विश्वकर्मा, सुनील ग्रोवर, सुनील तायल, स. बलविन्दर सिंह समेत हजारों कार्यकर्ता शामिल रहे। इसे भी जरूर पढ़ें –

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply