उम्र 55 की दिल बचपन का! 18 महीनों बाद प्रेमी संग मिली नौ बच्चों की मां, लव स्टोरी जान रह जाएंगे हैरान

उम्र 55 की दिल बचपन का! 18 महीनों बाद प्रेमी संग मिली नौ बच्चों की मां, लव स्टोरी जान रह जाएंगे हैरान

बेटे ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
जब लापता महिला का कोई पता नही चला तब महिला के बेटे ने गुमशुदगी दर्ज कराई। लेकिन उसका फिर भी कोई पता नही चल सका। जिसके बाद लापता महिला के बेटे ने दामाद पर आरोप प्रत्यारोप मढ दिए कि महिला तुम्हारे साथ गई और उसका कोई पता नही चला है।

दामाद के मोबाइल पर बजी घंटी
शनिवार को अचानक दामाद के मोबाइल नंबर पर अनजान नंबर से घंटी बजी। फोन काॅल उठाया तो दामाद ने 18 महीनों बाद अपनी लापता सासु मां की आवाज सुनी। उन्होंने दामाद से बेटी की बात कराने की इच्छा जाहिर की। दामाद भी ससुराल जनों के तानों से परेशान था। चूंकि 18 महीनों पहले दामाद सास को रास्ते में इसलिए छोड़कर चला आया था कि उसकी सास ने यह कहकर भेज दिया कि यहां से मैं चली जाऊंगी। लेकिन तभी से ससुराल वाले उल्टा दामाद पर ही आरोप प्रत्यारोप लगा रहे थे कि तुम्हारे साथ गई थी तुम ही ढूंढ कर लाओ।

प्रेम-प्रसंग में पड़कर हो गई थी रफ्फूचक्कर
मोबाइल पर अपहृत सास से बातचीत के बाद बिना देर किए दामाद सासु माँ के पास जा पहुंचा और मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने महिला के साथ मौजूद एक व्यक्ति को भी हिरासत में लेकर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा कि महिला प्रेम-प्रसंग में पड़कर 18 महीनों पहले रफ्फूचक्कर हो गई थी। वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल की जा रही है 18 महीनों पूर्व लापता महिला मिल गई है। इसे भी जरूर पढ़ें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *