क्लीनिक में नर्स को बंधक बनाकर दुष्कर्म, आरोपित डाक्टर समेत 3 गिरफ्तार

क्लीनिक में नर्स को बंधक बनाकर दुष्कर्म, आरोपित डाक्टर समेत 3 गिरफ्तार

मुरादाबाद, 19 अगस्त (हि.स.)। जिले के थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र स्थित निजी क्लीनिक में चिकित्सक द्वारा नर्स को बंधक बनाकर दुष्कर्म के मामले में सोमवार को थाना पुलिस ने आरोपित डाक्टर समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों काे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक देहात संदीप मीना ने साेमवार काे बताया कि मामले में बीएनएस की धारा 61, 64(2), 351(2), 127(2) और एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है और मामले में विवेचना की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ क्लीनिक को भी सील कर दिया गया है।

एसपी देहात ने बताया कि जिले के थाना डिलारी थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण ने रविवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी ठाकुरद्वारा-काशीपुर रोड स्थित एक अस्पताल में 10 माह से नर्स का काम कर रही है। शनिवार शाम करीब सात बजे उसकी बेटी ड्यूटी करने अस्पताल गई थी। आरोप है कि अस्पताल में ही तैनात एक नर्स ने साजिश के तहत बेटी से कहा कि उसे डॉ. शाहनवाज ने अपने कमरे में बुलाया है। बेटी ने डॉक्टर के पास जाने से मना किया तो वार्ड बॉय जुनैद और मेहनाज उसे जबरदस्ती डॉ. शाहनवाज के अस्पताल के ऊपर बने कमरे में ले गए और कमरा बाहर से बंद कर दिया। रात करीब 12 बजे डॉक्टर ने नर्स को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। साथ ही डॉक्टर ने जातिसूचक शब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद डॉक्टर ने नर्स का मोबाइल भी अपने कब्जे में ले लिया। रविवार सुबह अस्पताल की मुख्य नर्स आई तो पीड़िता ने उससे शिकायत की तो उसे घर भेज दिया। पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई।

मामले में ठाकुरद्वारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने बताया कि आरोपित चिकित्सक डॉ. शाहनवाज निवासी राजपुर केसरिया, नर्स मेहनाज और वार्ड बॉय जुनैद के खिलाफ दुष्कर्म, एससी-एसटी एक्ट और अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर तीनों आरोपितों को आज गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करा लिया गया है। अभी पीड़िता के बयान नहीं दर्ज हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *