क्या आप भी पत्नी और माता-पिता के झगड़ों से परेशान है? तो जल्द करें ये 3 उपाय, फिर सब कुछ हो जाएगा ठीक

आपसी झगड़े और तू-तू मै-मै किस घर में नहीं होते। हम कितनी भी कोशिश करें, सभी को खुश रखने की, लेकिन कभी ना कभी हम ऐसी कोई भूल कर ही बैठते हैं या फिर जाने अनजाने में हमारे मुंह से कोई ऐसी बात निकल जाती है, जिसकी वजह से परिवार के सदस्यों में अनबन हो जाती है या वे नाराज हो जाते हैं। अक्सर हर घर में सास और बहु के बीच का झगड़ा कई बार सामने आता है।

क्या आप भी पत्नी और माता-पिता के झगड़ों से परेशान है? तो जल्द करें ये 3 उपाय, फिर सब कुछ हो जाएगा ठीक

कभी सास की गलती होती है, तो कभी बहु की, लेकिन इस सब के बीच अगर कोई पिसता है, तो वो है घर का बेटा। उसके लिये उसके माता-पिता और उसकी पत्नी सभी एक समान होते हैं। वो ना तो अपने माता-पिता के साथ भेदभाव कर पाता है और ना ही अपनी पत्नी के साथ और इन सब के बीच इंसान हमेशा फंस ही जाता है।

हालांकि, कुछ समझदार लोग इन बातों को अपनी सूझबूझ से सुलझा लेते हैं और इससे ना तो माता-पिता के मन को ठेस पहुंचती है और ना ही पत्नी नाराज होती है। आज के हमारे इस लेख में हम आपको इन्हीं बातों के बारे में अवगत कराने वाले हैं, जिनकी मदद से आप भी अपने घर में अपने माता-पिता और पत्नी के बीच सामंजस्य स्थापित कर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं।

1. किसी एक का पक्ष ना लें

अगर किसी बात को लेकर आपके माता-पिता और आपकी पत्नी के बीच बहस हो गयी हो, तो कभी भी किसी एक का पक्ष ना लें, बल्कि दोनों के पक्षों को सुनने और समझने का प्रयास करे। गलती किसी की भी हो, उन्हें अपराध बोध ना करायें, बल्कि उन्हें प्यार से समझायें। इससे सामने वाले को बुरा भी नहीं लगेगा और वे अपनी गलती भी मान लेंगे। अक्सर पत्नी की साइड लेने पर माता-पिता को लगता है कि आपने उनका ख्याल रखना छोड़ दिया है, जबकि पत्नी की साइड ना लेने पर ऐसे ही ख्याल उसके मन में भी आ सकते हैं।

2. अपने सास-ससुर का मान रखें

एक लड़की अपने माता-पिता और अपना घर छोड़ कर आपके साथ आती है, इस लिये वो चाहती है कि आप भी उसके माता-पिता को मान सम्मान दें। जब आप उसके माता-पिता की इज्जत करेंगे, तो ये देख कर उसके मन में आपके और आपके माता-पिता के लिये भी प्यार और मान आयेगा।

3. परिवार को समय दें

आपके माता-पिता और आपकी पत्नी सभ आपके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप किसी एक को ही अपना समय देंगे, तो दूसरे के मन में आहतम भावना आ सकती है। इस लिये कोशिश करें कि आप एक साथ सभी को समय दें। अकेले अपने कमरे में खाना खाने के बजाय डाइनिंग टेबल पर सबके साथ बैठ कर खाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *