Ajab GazabIndia

कोलकाता डॉक्टर केस में बड़ा एक्शन, पहचान बताने पर घिरे संदीप घोष, दो ACP समेत तीन सस्पेंड

कोलकाता डॉक्टर केस में बड़ा एक्शन, पहचान बताने पर घिरे संदीप घोष, दो ACP समेत तीन सस्पेंड
कोलकाता डॉक्टर केस में बड़ा एक्शन, पहचान बताने पर घिरे संदीप घोष, दो ACP समेत तीन सस्पेंड
कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने अब अपने अधिकारियों पर कार्रवाई की है। कोलकाता पुलिस ने दो अस्सिटेंड पुलिस कमिश्नर और एक इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस की तरफ यह कार्रवाई आरजी कर मेडिकल कॉलेज पर 14 अगस्त की रात में भीड़ के हमले के मामले में की गई है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने से पूछा था कि आखिर 7000 लोगों की भीड़ कैसे मेडिकल कॉलेज में दाखिल हो गई? सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से 22 अगस्त तक इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई 23 अगस्त को होगी। कोलकाता पुलिस ने इन्हें सस्पेंड करने के बाद विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए हैं।

12 बजे से पेश होने को कहा
कोलकाता पुलिस ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज करने के बाद अब समन भेजा है। पुलिस ने यह समन पीड़ित डॉक्टर की पहचान उजागर करने के मामले में भेजा है। आरोप है कि संदीप घोष ने पीड़ित की पहचान उजाकर की। सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल कॉलेज पर हमले और पीड़िता की पहचान उजागर होने पर राज्य सरकार के साथ कोलकाता पुलिस को आडे़ हाथों लिया था। पुलिस ने गुरुवार को 12 बजे तक संदीप घोष से पेश होने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता की पहचान को उजागर करने वाली साम्रगी को हटाने के निर्देश दिए थे। संदीप घोष से सीबीआई ने लगातार तीन दिनों तक लेडी डॉक्टर रेप मर्डर केस में पूछताछ की थी।

घोष के खिलाफ दो FIR दर्ज
कोलकाता पुलिस ने इस घटना के बाद सवालों के घेरे में आए आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की हैं। एक दिन पहले सरकार ने मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में फंड के दुरुपयोग की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। घोष पर आरोप है कि उन्होंने तीन ही फर्म को तमाम चीजों के ठेके दिए। ये ठेके मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के लिए उपकरण खरीदने से जुडे़ हुए थे। इसे भी जरूर पढ़ें –

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply