Ajab GazabIndia

तीन फीट लंबे सांप को 12 महीने के बच्चे ने पकड़ा और चबा डाला

तीन फीट लंबे सांप को 12 महीने के बच्चे ने पकड़ा और चबा डाला
तीन फीट लंबे सांप को 12 महीने के बच्चे ने पकड़ा और चबा डाला
गया: बिहार के गया ज़िले में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी है। यहां एक साल के बच्चे ने खिलौना समझकर सांप को मुंह में डालकर चबा डाला, जिससे सांप की मौत हो गई। गनीमत रही कि सांप जहरीला नहीं था, जिससे बच्चे की जान बच गयी। यह घटना गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार गांव की है। जानकारी के अनुसार, घटना बीते शनिवार की है। बताया जा रहा है कि फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार गांव के रहने वाले राकेश कुमार का एक साल का बेटा रियांश कुमार घर की छत पर खेल रहा था। तभी वहां एक लगभग तीन फीट लंबा सांप रेंगता हुआ आ गया। बच्चे ने उसे खिलौना समझकर खेलना शुरू कर दिया। बच्चा खेलते-खेलते सांप को मुंह में लेकर चबाने लगा।

बच्चे के मुंह में सांप देख घबरा गई मां
इसी दौरान बच्चे की मां वहां से गुजरी तो यह देखकर उसके होश उड़ गए। बच्चे के मुंह में सांप देखकर वह घबरा गई और दौड़कर उसके पास पहुंची। उन्होंने सांप को बच्चे के मुंह से निकाला। तब तक बच्चे ने सांप को बीच से चबा डाला था, जिससे उसकी मौत हो चुकी थी। घबराई हुई मां बच्चे को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंची। अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे की जांच की और बताया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ है। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे ने जिस सांप को चबाया था, वह जहरीला नहीं था। इसलिए बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ।

तेलिया सांप की हो चुकी थी मौत
बच्चे की मां ने बताया कि बच्चा छत पर खेल रहा था। मैंने अचानक देखा कि वो सांप को मुंह में रखकर चबा रहा है। दौड़कर मैंने सांप को उसके मुंह से निकाल कर फेंक दिया। बच्चे को तुरंत अस्पताल लेकर गई, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे पूरी तरह स्वस्थ बताया। सांप की मौत हो गई थी। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गयी है। गांव वालों ने बताया कि बच्चे ने जिस सांप को मुंह में लिया था, वह तेलिया सांप था। यह केंचुआ की तरह दिखता है और इसमें जहर नहीं होता है। यह बच्चे की खुशकिस्मती थी कि सांप जहरीला नहीं था, वरना एक बड़ी घटना घट सकती थी। इसे भी जरूर पढ़ें –

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply