Border 2 Trailer : बॉर्डर 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज! सनी देओल का एक्शन देखकर कांप जाएगी रूह

 

Border 2 Trailer : बॉर्डर 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज! सनी देओल का एक्शन देखकर कांप जाएगी रूह

Border 2 : कुछ समय पहले ही सनी देओल की फिल्म बॉर्डर के सीक्वल बॉर्डर 2 (Border 2) के बारे में अनाउंसमेंट किया गया है. तो वही बॉर्डर 2 का टीज़र रिलीज़ किया गया था. इस अनाउंसमेंट वीडियो में फिल्म से लेकर कोई विजुअल नहीं है सिर्फ सनी देओल की आवाज और फिल्म का लोगो नजर आता है. इसमें वो कहते हैं, ’27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो वापस आगया है उसी वादे को पूरा करना. हिंदुस्तान की मिट्टी का भरोसा आ रहा है फिर से. फिल्म का गाना ‘संदेशे आते हैं.’ भी बज रहा है.

सोशल मीडिया पर वारल हुआ Border 2 का ट्रेलर

Border 2

अनाउंसमेंट के साथ ही बताया गया था कि जल्द ही सनी देओल और आयुष्मान खुराना फिल्म कि शूटिंग शुरू कर सकते हैं. टीम के प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है. बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर चर्चा जोरों पर हैं. ऐसे में अब इस समय यूट्यूब पर सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का फैन मेड ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्रेलर को देखने के बाद कई लोगों को लगा कि ये सच में ही फिल्म का ट्रेलर है.

लेकिन नहीं यह उनके फैन्स द्वारा बनाया गया ट्रेलर जो दिखने में बहुत जबरदस्त लग रहा है. साथ ही इस वीडियो में उनकी दमदार एक्टिंग और आवाज दिख रही है. इससे यह पता लगाना मुश्किल हो रहा है कि ये असली या नकली है.

सनी देओल के फैंस हुए उतावले

बॉर्डर 2 (Border 2) फिल्म से जुड़ी जानकारी के अनुसार फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में हैं. खबरों कि माने तो बॉर्डर 2 की शूटिंग अगले साल शुरू होगी. बॉर्डर 2 को जे.पी.दत्ता प्रोड्यूस करने वाले हैं जिन्होंने 1997 में ‘बॉर्डर’ डायरेक्ट की थी. भरत, कृष्ण कुमार और जे.पी.दत्ता की बेटी निधि दत्ता भी इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर होंगे. वहीं इसका निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे जिन्होंने अक्षय की सुपरहिट केसरी फिल्म डायरेक्ट की थी. खबरों कि माने तो इस फिल्म में सनी देओल मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी के रोल में ही नजर आएंगे.

फिल्म में आयुष्मान खुराना भी लीड रोल में नजर आ सकते हैं. टीम काफी लंबे समय से फिल्म से जुड़ी सभी जानकारियों का बारीकी से अध्ययन कर रही है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म को जेपी दत्ता कि बेटी निधि स्टाफ ने लिखा है. कुछ समय पहले ही फिल्म के मुख्य कलाकार सनी देओल ने एक विस्तृत साक्षात्कार में बताया था कि बॉर्डर 2 (Border 2) पहले 2015 में बनाई जा रही थी. उन्होंने कहा, ‘मैंने खुद सुना था कि बॉर्डर 2 (Border 2) बन रही है. हम उसे बहुत पहले 2015 में ही शुरू करने वाले थे. लेकिन फिर मेरी फिल्में चल नहीं रह थी और लोग वो फिल्म बनने से डर गए थे.’

बॉर्डर 2 के प्री प्रोडक्शन पर काम है जारी

Border 2

वर्कफ्रंट कि बात करें तो सनी देओल की पिछली फिल्म ‘गदर 2’ थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. 691 करोड़ रुपए की वर्ल्ड वाइड कमाई के साथ यह फिल्म 2023 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इसी फिल्म की रिलीज के बाद उनका करियर फिर से चल पड़ा है. इसे भी जरूर पढ़ें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *