
सलूणी, (शक्ति): भांदल पंचायत के भिती धार में चूल्हे की चिंगारी से 4 लोगों के मकान राख के ढेर में तबदील हो गए। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। हालांकि हादसे से लाखों का नुक्सान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल सलूणी की पंचायत भांदल के भिती अधवारी में मकान मालिक अपने मवेशियों को चराने के लिए पास के जंगल गए थे और घर में कोई नहीं था।
हादसे की सूचना पंचायत प्रधान सुरेश कुमार को दी। प्रधान सुरेश कुमार और पटवारी लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। पंचायत प्रधान ने प्रशासन और सरकार से मांग की कि चारों प्रभावितों को फौरी राहत राशि के साथ उनका प्रधानमंत्री आवास योजना में चयन किया जाए।