ऐलनाबाद हलका के गांव जमाल वासी टैंकरों से खरीदकर पी रहे हैं पानी


Himachali Khabar

ऐलनाबाद विधानसभा के सबसे बड़े गांव जमाल में पेयजल किल्लत चल रही है। गांव में पीने के पानी की पेयजल केंद्र से सप्लाई नहीं होने पर ग्रामीण टैंकरों से खरीदकर पानी पी रहे हैं। राजस्थान सीमा के साथ लगते इस गांव की करीबन 14 हजार आबादी है। गांव में पेयजल के अंदर तीन पानी की डिग्गी खाली पड़ी हुई है। जो अभी खाली है। माइनर में पानी चल रहा है। मगर गांव टेल पर होने के कारण पानी नहीं पहुंच रहा है। आपको बता दें कि अगस्त 2023 में पीने के पानी की समस्या को लेकर जमाल गांव के दो ग्रामीण पानी की टंकी पर चढ़ गये थे। एक सप्ताह के बाद अधिकारियों द्वारा आश्वासन देने के बाद ग्रामीण टंकी से नीचे उतरे थे।

ये बोले ग्रामीण
ग्रामीण भरत सिंह, राहूल, कृष्ण बैनीवाल, मदन लाल, गणेश शर्मा, प्रहलाद सिंह, बलवान सिंह, ने बताया कि पिछले 1 माह से नहरों के अंतिम छोर पर पूरा पानी नहीं पहुंचने के कारण जहां एक और फसलें बिजाई नहीं हो रही है वहीं जल घर में पीने के पानी की समस्या विकराल बनी हुई है। गांव से जल घर से पीने के पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। जरूरत का पानी पीने के लिए ग्रामीण टैंकरों से पानी  गिरवा रहे हैं। जो कि टैंकर चालक एक टैंकर का 500 रुपये से 700 रुपये वसूल कर रहे हैं। और वह भी नहरों या रजवाहो से दूषित पानी उठाया जाता है जिससे गांव में जलजनित बीमारियां फैलने का भी डर बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *