सिरसा में शूटिंग बॉल एसोसिएशन के सिद्धार्थ कुलड़िया बने प्रधान


Himachali Khabar

हरियाणा में सिरसा के जिला शूटिंग बॉल एसोसिएशन की ओर से सिद्धार्थ कुलड़िया को सर्वसम्मति से जिला प्रधान नियुक्त किया गया है। इसकी औपचारिक घोषणा गांव पनिहारी में आयोजित सब जूनियर चैंपियनशिप के दौरान की गई। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । इस दौरान नवनियुक्त जिला प्रधान सिद्धार्थ कुलड़िया ने विजेता टीमों को स मानित किया और शूटिंग बॉल के अपने अनुभव सांझे किए।

जानकारी अनुसार, जिला शूटिंग बॉल एसोसिएशन द्वारा जिला प्रधान के चयन को लेकर पिछले कई दिनों से विचार-विमर्श किया जा रहा था। गत दिवस पनिहारी गांव में चल रही पुरुष वर्ग की सब जूनियर चैंपियनशिप के दौरान एसोसिएशन सदस्यों ने सर्वस मति से सिद्धार्थ कुलड़िया को जिला प्रधान नियुक्त किया। फूलकां गांव के रहने वाले सिद्धार्थ कुलड़िया युवाओं में हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं। वालीबॉल, क्रिकेट सहित कई अन्य खेलों में उनकी हमेशा भागीदारी रहती है। 

इस दौरान कुलड़िया ने कहा कि शूटिंग बॉल के खेलों को ओर बढ़ावा देने के लिए गांव स्तर पर टूर्नामेंट आयोजित करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि युवा इस खेल से जुड़े और नशों जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रह सके। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान ने चैंपियनशिप में खिलाड़ियों का हौंसला भी बढ़ाया। इस मौके पर पनिहारी के पूर्व सरपंच रामचंद्र, पूर्व सरपंच मनजिंद्र सिंह बब्बू, एसोसिएशन केपूर्व प्रधान कासनियां नाथूसरी, प्रेमदास अरोड़ा, बेस्ट प्लेयर राकेश सालू पनिहारी, डॉ. सुनील कुलड़िया, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि रामनिवास राठी सहित एसोसिएशन के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *