मुकेश अंबानी ने अनंत और राधिका को शादी का दिया इतना महंगा सरप्राइज, कीमत जान दंग होंगे आप

 

मुकेश अंबानी ने अनंत और राधिका को शादी का दिया इतना महंगा सरप्राइज, कीमत जान दंग होंगे आप

Mukesh Ambani: बिजनेस जगत के जाने-माने कपल नीता अंबानी और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपने बच्चों को सरप्राइज़ करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी को हमेशा के लिए भी उन्होंने पैसा पानी कि तरह बहाया है. इसे यादगार बनाने के लिए उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. उन्होंने शादी में हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं. इसके बाद भी अंबानी का पेट नहीं भरा है और उन्होंने अपने बेटे और बहू को तोहफे (Ambani’s Gift) में शानदार चीज भेंट कर दी है.

Mukesh Ambani ने दिया बेटे-बहू को करोड़ों का गिफ्ट

Ambani'S Gift

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी अपने लाडले को दुबई में एक शानदार बीच विला गिफ्ट (Ambani’s Gift) में दिया है. और अपने बेटे और बहू को एक बार फिर से सरप्राइज कर दिया. जी हाँ, भारत के सबसे अमीर शख्स और रिलायस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी और उनकी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट को दुबई में एक शानदार विला उपहार में दिया है. यह विला दुबई के प्रतिष्ठित पाम जुमेराह क्षेत्र में स्थित (Ambani’s Gift) है और इसकी कीमत लगभग 640 करोड़ रुपए बताई गई है.

खरीदा 640 करोड़ का बंगला

Ambani'S Gift

आइए मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के द्वारा दिए गए इस भव्य विला की झलकियां देखते ही बनती हैं और जानते हैं इसके बारे में. यह 33,000 वर्ग फुट में फैला यह विला बेहद खूबसूरत और शानदार है. इस विला में 10 आलीशान खूबसूरत और 70 मीटर के निजी कमरें हैं. जहां से समुद्र का नजारा देखा जा सकता है. विला का संग्रहालय भी बेहद शानदार है, जिसमें इटैलियन संगमरमर और शानदार वस्तुएं शामिल हैं. विला में एक बड़ा आलीशान कमरा है, जिसमें एक बड़ी टेबल है, और एक आधुनिक भव्य कमरा बना हुआ है. यह विला पाम जुमेराह आईलैंड में स्थित है.

SRK के बंगले के पास ही है अंबानी का ये बंगला

Ambani'S Gift

जो गिफ्ट (Ambani’s Gift) अनंत को दिया गया है वो पाम ट्री जैसा दिखने के कारण इस जगह को ‘पाम जुहा’ कहा जाता है. यह अलीशान विला बेहद शानदार है जिसमें इन-बिल्ट पूल भी है. जहां परिवार आराम कर सकता है. यह एक अच्छा हॉलिडे होम है. अंबानी (Mukesh Ambani) परिवार यहां आराम से रह सकता है और बड़े पैमाने का कार्यक्रम भी कर सकता है. दरअसल यह विला कुवैत के बिजनेस टाइकून मोहम्मद अलशाया से खरीदा गया था. बता दें कि बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का विला भी अनंत के घर के पास है. विला का एक और मुख्य आकर्षण है शानदार आर्किटेक्चर, जिसमें इटालियन संग्रहालय और शानदार आर्किटेक्चर शामिल हैं.

अनंत-राधिका की शादी में खर्च हुए करोड़ों

Ambani'S Gift

रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी ने इस विला (Ambani’s Gift) को 640 करोड़ रुपए में खरीदा है. बता दें मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अनंत और राधिक कि शादी बड़ी धूमधाम से की थी. तीन प्री वेडिंग कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. पहला प्री वेडिंग कार्यक्रम उनके पैतृक गांव जामनगर में तो दूसरा क्रूज पर किया गया था. इसके बाद तीसरा प्री वेडिंग कार्यक्रम मुंबई में जिओ सेंटर में किया गे था. वहीं 12 जुलाई को दोनों कपल ने सात फेरे लिए थे. इस शादी में पीएम मोदी से लेकर देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियाँ शामिल हुई थी. इतना ही नहीं इस शादी कि लागत भी 5 हजार करोड़ से ज्यादा ही बताई गई थी. इसे भी जरूर पढ़ें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *