Ajab GazabIndia

ये कद्दू है या बैंगन! इस सब्जी ने बनाया सबसे अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज हो चुका है नाम

ये कद्दू है या बैंगन! इस सब्जी ने बनाया सबसे अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज हो चुका है नाम
ये कद्दू है या बैंगन! इस सब्जी ने बनाया सबसे अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज हो चुका है नाम

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हर दिन कई दिलचस्प रिकॉर्ड बनते हैं। इस बार हम किसी शख्स के द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड की नहीं बल्कि बैंगन के अनोखे रिकॉर्ड की बात करेंगे। दरअसल, डेव बेनेट नाम के शख्स ने 200- 400 ग्राम नहीं बल्कि 3.77 किलोग्राम का एक बैंगन उपजाया है। इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो काफी अधिक वायरल हो रहा है। ज्यादातर बैंगन 150-200 ग्राम के होते हैं और कई बार तो ये बिल्कुल छोटे-छोटे भी है। बैंगन कई तरह के होतें हैं लेकिन साइज सभी के अमूमन छोटे होते हैं।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल @guinnessworldrecords पर भी इस वीडियो को शेयर किया गया है। सामान्य बैंगन से इसका वजन लगभग 10 गुणा अधिक है। यूएसए में रहने वाले डेव ने इसे अप्रैल में उगाया था। रिकॉर्ड कीपर पर भी इसकी जानकारी दी गई है। उनकी तरफ से एक बयान भी जारी किया गया है।

सबसे भारी बैंगन

इस बयान में कहा गया है- ‘अप्रैल की शुरुआत में डेव बेनेट (यूएसए) द्वारा इसे लगाया गया, रिकॉर्ड-सेटिंग ग्लोब बैंगन (उर्फ अमेरिकी बैंगन) – जो अपने गोल, मोटे फल के लिए जाना जाता है उसे 31 जुलाई को ब्लूमफील्ड, आयोवा में काटा गया था।’ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का वीडियो तो काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में लिखा गया है- ‘डेव बेनेट द्वारा उगाया गया सबसे भारी बैंगन 3.778 किलोग्राम (8 पौंड 5.3 औंस) का है।’

ये है रिकॉर्ड
इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पहले शेयर किया गया है। कई यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- ये तो वाकई एक रिकॉर्ड है। दूसरे ने लिखा है- इसको रिकॉर्ड कहते हैं शानदार। तीसरे ने लिखा है- ऐसा भी हो सकता है क्या। वैसे आप इसे देखकर क्या कहना चाहेंगे? अपनी राय जरूर कमेंट करें। इसे भी जरूर पढ़ें –

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply