जिंदगी में खुश रहना चाहते है, तो ऐसे लोगो से हमेशा दूरी बनाकर रखे, खुशहाल रहेगी जिंदगी!

जिंदगी के सफर में हमें कई लोग मिलते है, कुछ अच्छे तो कुछ बुरे | लेकिन याद दोनों ही तरह के लोग रहते है, क्योंकि कुछ हमे अच्छी सीख दे जाते है, तो कुछ हमे सबक दे जाते है | जिंदगी में हमेशा अच्छे लोगो का साथ और गलत लोगो का बहिष्कार करना सीखना चाहिए | जब भी जिंदगी में कुछ गलत लोगो की एंट्री हो जाती है, तो जीवन कहीं ना कहीं तहस नहस होने लगता है | ऐसे में आज हम आपको कुछ लोगो के बारे में बताने जा रहे है, जिनसे अगर आप दुरी बनाकर रखेंगे तो जीवनभर खुश रहेंगे |

पलटू

जिंदगी में खुश रहना चाहते है, तो ऐसे लोगो से हमेशा दूरी बनाकर रखे, खुशहाल रहेगी जिंदगी!



कुछ लोग बड़े ही पलटू या यूँ कहे कि धोखेबाज क़िस्म के होते है | ये लोग अपने मतलब के लिए किसी को भी धोखा दे देते है | इन पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए और ना ही कोई राज की बात बतानी चाहिए | ये लोग बात बात पर पलटी मार लेते है, जो की इनके स्वभाव में ही होता है |

गुस्सैल



गुस्सैल लोगो से भी दूर रहना चाहिए, क्योंकि गुस्से में इंसान अपना आपा खो देता है, और उसे यह भी पता नहीं होता है कि वह क्या कर रहा है | ऐसे लोगो से हमेशा दूर रहना चाहिए, जो जल्दी गुस्सा हो जाते है | हो सकता है कभी आप बिना किसी वजह के उनके गुस्से के शिकार हो जाये |

आपराधिक प्रवृत्ति वाले



ऐसे लोग जो आपराधिक प्रवृत्ति के होते है, या उनकी सोच ही ऐसी होती है | ऐसे लोगो से भी दूरी बनाकर रखनी चाहिए | क्योंकि ऐसे लोगो की वजह से आप कब किस मुसीबत में फंस जाए कहा नहीं जा सकता है | और वैसे भी ऐसे लोगो के साथ मेलजोल समाज में बदनामी का कारण बनता है |

मतलबी



जिंदगी में कई लोग मिलते है, जिनमे मतलबी लोग कोई ना कोई सबक दे जाते है, इन लोगो की वजह से एक इंसान दूसरे इंसान पर भरोसा करने से कतराने लगता है | ये लोग अपनी मीठी मीठी बातो से अपना काम निकाल लेते हैऔर जब इनका काम हो जाता है, तो आपको अपनी जिंदगी से निकाल फेंकते है, ऐसे लोगो पर कभी दोबारा भरोसा नहीं करना चाहिए |

नीचा दिखाने वाले 



कई लोग ऐसे होते है, जो दुसरो को नीचा दिखाकर अपने आप को अच्छा या कुशल बताते है | ऐसे लोग हर समय आपको जलील करते है, उनसे दूर ही रहना चाहिए  |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *