Shikhar Dhawan: इंडियन क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास लेने की अनाउंसमेंट कर दी है। क्रिकेटर की प्रोफेशनल लाइफ तो काफी अच्छी रही है लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्हें कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। बता दें कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने साल 2012 में 10 साल बड़ी और 2 बच्चों की मां आयशा मुखर्जी से शादी की थी। हालांकि 9 साल में ही इस कपल का तलाक हो गया था। आयशा मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शिखर संग अपने तलाक होने की खबर शेयर की थी।
Shikhar Dhawan ने लिया क्रिकेट से संन्यास
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इस बीच क्रिकेटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो उस वक्त का है जब शिखर ने श्रेयस अय्यर संग एक लाइव चैट सेशन में हिस्सा लिया था। इस वीडियो में शिखर धवन ने श्रेयस अय्यर के साथ बातचीत के दौरान कई चीजें शेयर की थीं। इस बीच जब क्रिकेटर से जब पूछा गया कि उनकी फेवरेट बॉलीवुड एक्ट्रेस कौन है तो इसका उन्होंने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया था।
करीना कपूर से प्यार करते हैं Shikhar Dhawan
चैट सेशन में श्रेयस अय्यर के साथ बातचीत में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) से जब पूछा गया कि उनकी फेवरेट बॉलीवुड एक्ट्रेस कौन हैं तो उन्होंने हंसते हुए करीना कपूर (Kareena Kapoor) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का नाम लिया था। वीडियो में शिखर धवन ने कहा था – मुझे बेबो यानी करीना कपूर और पीसी यानी प्रियंका चोपड़ा बहुत पसंद हैं। दोनों मेरी क्रश है। मैं दोनों से प्यार करता हूं लेकिन दोनों की शादी हो चुकी है। पर मेरा प्यार उनके लिए कभी कम नहीं होगा। इसके बाद शिखर धवन जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
Shikhar Dhawan को क्यों कहा जाता है गब्बर
इस बारे में बात करते हुए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने बताया था कि जब वो सिली पॉइंट पर बैठे थे और दूसरी टीम साझेदारी करती है, तो उस वक्त खिलाड़ी नीचे बैठ जाते हैं। उस वक्त में एकदम से चिल्ला दिया था कि ‘बहुत यारान है सुअर के बच्चों’, जिस पर सभी हंसते थे। उस वक्त हमारे कोच ने यहां से मेरा नाम गब्बर अनाउंस कर दिया और ये पॉपुलर हो गया। इसे भी जरूर पढ़ें –