Natasha Danish Accident: पाकिस्तान में एक महिला का वीडियो सामने आया है। दो लोगों को कार से कुचलने के बाद वह मुस्कुराते हुए कह रही है, ‘मेरे बाप को नहीं जानते…’। महिला नशे की हालत में है और वह लोगों को धमकी भी दे रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस दौरान वहां पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है। महिला की पहचान नताशा दानिश के रूप में हुई है। वह, पाकिस्तान के जाने-माने बिजनेसमैन दानिश इकबाल की बेटी हैं। 19 अगस्त को नताशा ने अपनी लैंड क्रूजर बाइक सवारों और पैदल चल रहे लोगों पर चढ़ा दी थी। यह हादसा करासी के कारसाज रोड पर हुआ था और दो लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक नताशा ने अपनी एसयूवी मोड़ने के चक्कर में दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। इसके बाद उसने दो और मोटरसाइकिलों को टक्कर मारी, फिर वहां खड़ी एक कार से टकरा गई। तेज रफ्तार एसयूवी की टक्कर से मां और बेटी की जान चली गई थी। वहीं, कम से कम तीन अन्य लोग इस हादसे में घायल हो गए थे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने नताशा को रोकने की कोशिश की। शुरुआती जांच के मुताबिक इस दौरान वह नशे की हालत में थी।
एक्सीडेंट के बाद आए वीडियो में उसके चेहरे पर पछतावे का भाव बिल्कुल भी नहीं है। इसके उलट वह मुस्कुरा रही है। इसके चलते सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा गुस्सा है। इसके अलावा वह लोगों पर अपने रुतबे और पहुंच की धौंस जमाती नजर आ रही है। बोल न्यूज के मुताबिक वह लोगों से कहती है, तुम मेरे बाप को नहीं जानते हो। इस दौरान वहां मौजूद रेंजर उसकी प्रोटेक्शन करते नजर आ रहे हैं। इस बीच, पाकिस्तान में स्थानीय मीडिया और जनता ने आरोपियों को सजा से बचाने के प्रयासों पर हंगामा मचा दिया है।
नौ कंपनियों के प्रमुख एक धनी उद्योगपति की पत्नी नताशा को दुर्घटना के बाद पुलिस ने अदालत में पेश नहीं किया। महिला के वकील आमिर मंसूब ने दलील दी कि उनकी मुवक्किल की मानसिक स्थिति स्थिर नहीं है और जिन्ना अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। एमएम न्यूज के अनुसार, हालांकि, अस्पताल के रिकॉर्ड से पता चलता है कि इलाज के बाद उसे फिट मानकर छुट्टी दे दी गई थी। डॉक्टरों के मुताबिक महिला को तत्काल मनोवैज्ञानिक इलाज की जरूरत नहीं थी। इसे भी जरूर पढ़ें –