Himachali Khabar
सिरसा एयरबेस के पास शनिवार सुबह के समय तेज धमाका हुआ। आपको बता दें कि इससे पहले रात्रि करीब करीबन 12.15 मिनट पर पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल से हमला किया गया। इसमें भी तेज आवाज के साथ धमाका होने पर लोग घरों से बाहर आ गये, इस मिसाइल का यह हमला नाकाम रहा। किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। सेना ने मौके पर सारे हालात को संभाला। इस हमले को वायुसेना ने विफल कर दिया।
भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते शुक्रवार शनिवार रात्रि को सिरसा में ड्रोन देखा गया। जानकारी के अनुसार
सिरसा में रात्रि के समय करीबन 12.15 बजे 1 मिसाइल से नाकाम हमले की कोशिश की गई। जिसे हमारी सेना ने मार गिराया। इसकी रात्रि के समय तेज आवाज सुनाई दी। इस आवाज को सुनकर लोग घरों से बाहर निकाल आए। इसके बाद पुलिस को लोगों ने सूचना दी।
इसके बाद शनिवार को सुबह मिसाइल के टुकड़े रानियां चुंगी के खेतों में मिले हैं। सब्जी मंडी के साथ झंडी वाली गली से सीधे खाजा खेड़ा के खेतों की तरफ गिरा । वहीं रानियां के गांव फिरोजाबाद के पास भी एक मिसाइल का टुकड़ा मिला है जिसे प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सेना ने टूकड़ों को अपने कब्जे में ले लिया।