जेल से बाहर निकलते ही आसाराम ने दिखाए तेवर, फ्लाइट में पुलिसवालों पर तरेरी आंखें; वीडियो वायरल!!

जेल से बाहर निकलते ही आसाराम ने दिखाए तेवर, फ्लाइट में पुलिसवालों पर तरेरी आंखें; वीडियो वायरल!!

आसाराम बापू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक फ्लाइट में पुलिसवालों को धमकाता दिख रहा है। बता दें कि आसाराम जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद था। जिसे इलाज के लिए कोर्ट ने पैरोल दी है। उसे फ्लाइट के जरिए पुलिस महाराष्ट्र ले जा रही थी। जिसमें वह पुलिसवालों को उंगली और आंखें दिखाकर धमकाता नजर आ रहा है। आसाराम को दुष्कर्म के मामले में सजा हुई है।

बताया जा रहा है कि मुंबई जा रही फ्लाइट में पुलिस वालों परआसाराम बापू किसी बात को लेकर भड़क गया। आसाराम को उम्रकैद की सजा हुई है। उसे इलाज के लिए राजस्थान हाई कोर्ट ने 7 दिन की पैरोल दी है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस उसको इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई लेकर गई। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के थाना प्रभारी हनुमान सिंह के अनुसार आसाराम को पुलिस कड़ी सुरक्षा में सेंट्रल जेल से एयरपोर्ट लेकर गई। आसाराम को एंबुलेंस में ले जाया गया।

इसे भी जरूर पढ़ें –

अब आसाराम को इलाज के लिए महाराष्ट्र के खपोली के माधवबाग अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा। पुलिस की हथियारबंद टुकड़ी भी उसके साथ गई है। बीते सोमवार को उसे पूरी कागजी प्रक्रिया के बाद जेल से पैरोल दी गई है। आसाराम से 50 हजार और 25 हजार रुपये की राशि के अलग-अलग बॉन्ड भी लिए गए हैं।

24 घंटे पुलिस के पहरे में रहेगा आसाराम

जस्टिस मुन्नारी लक्ष्मण और पुष्पेंद्र भाटी की पीठ ने जोधपुर एम्स की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उसे सात दिन के लिए राहत प्रदान की है। पैरोल के समय में खपोली पहुंचने का समय भी काउंट होगा। वहीं, ट्रैवलिंग के टाइम को इसमें काउंट नहीं किया जाएगा। आसाराम को पहली बार इलाज के लिए 13 अगस्त को पैरोल दी गई थी। पैरोल आदेश में कोर्ट ने कई तरह के प्रतिबंध भी लगाए हैं। आसाराम का इलाज प्राइवेट रूम में होगा, जहां 24 घंटे पुलिस का पहरा रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *