मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक स्पा सेंटर में पुलिस ने रेड डाली है। स्पा सेंटर में पुलिस को सात थाईलैंड की महिलाएं आपत्तिजनक हालत में मिली है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहपुरा इलाके में स्थित एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारा. इस दौरान पुलिस को आपत्तिजनक चीजें मिलीं. दरअसल, पुलिस को अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई. पुलिस ने सात लोगों पर केस दर्ज कर उन्हें अरेस्ट कर लिया है।
दरअसल, महिला थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहपुरा इलाके में स्थित ओशियन स्पा सेंटर पर अनैतिक गतिविधियां हो रही हैं. सूचना की तस्दीक करने के बाद एक टीम गठित की गई और शुक्रवार शाम स्पा पर पुलिस ने रेड मारी. रेड के दौरान कोई ग्राहक नहीं मिला, लेकिन कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई, जो स्पा के मापदंडों के अनुरूप नहीं है।
इसे भी जरूर पढ़ें –
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान स्पा सेंटर के संचालक गौरव राठौर, थाईलैंड निवासी महिला मैनेजर, स्पा में काम करने वाला कर्मचारी प्रिंस ठाकुर और चार युवतियों पर देह व्यापार का केस दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया।
कार्रवाई को लेकर क्या बोलीं महिला थाना प्रभारी?
महिला थाना प्रभारी शिल्पा कौरव ने बताया कि स्पा सेंटर पर अनैतिक गतिविधियों होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद एक टीम बनाकर शुक्रवार शाम को छापामार कार्रवाई की. स्पा सेंटर में आपत्तिजनक चीजें मिलने पर स्पा संचालक, उसकी मैनेजर, एक कर्मचारी और चार युवतियों पर देह व्यापार का मामला दर्ज किया गया।
इस मामले में दो युवतियों को नाबालिग बताया जा रहा है. हालांकि उन दोनों ने खुद को बालिग बताया है. पुलिस जांच कर रही है. अगर उन दोनों में से कोई भी नाबालिग होगी तो पॉक्सो के साथ ही अन्य धाराएं बढ़ाई जाएंगी।