एक महिला ने अपने ससुर के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। बहू का कहना है कि उसका 80 वर्षीय ससुर उसके साथ छेड़खाना करता था। महिला ने एक दिन ससुर का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
यहां के बस्ती शेख में 80 वर्षीय ससुर द्वारा अपनी बहू से जबरन संबंध बनाने का मामला सामने आया है, जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी को 5 साल हो गए है और वह अपने अत्याचारों को छीपाती रही। इतना ही नहीं उसके सास देवरानी जेठानी ननंद जेठ भी उसे परेशान करते रहते थे।
लड़की अपने पति को बार-बार बताती रही लेकिन उसको भी यकीन नहीं आया, हद तो उस वक्त पार हो गई जब ससुर अपनी बहू के साथ जबरन संबंध बनाने की कोशिश करने लगा।
हिम्मत करके लड़की ने एक दिन अपने मोबाइल में सारी घटना को कैमरे में कैद किया जिसे देखकर उसका पति भी हैरान रह गया। वह अपनी पत्नी का साथ देने जालंधर के थाना नंबर 5 में शिकायत देने पहुंचा लेकिन वहां भी पुलिस वालों ने इन्हें 4 घंटे तक बिठाए रखा और इसकी सुनवाई तक नहीं की। वहीं जब इस मामले में जब थाने वालों से बात की तो उनका भी यही कहना था कि उनके पास कोई वीडियो नहीं पहुंची। इसे भी जरूर पढ़ें –